Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, 2% चढ़कर बंद हुआ A-10 इंडेक्स

Adani Group Shares: यह तेजी सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बावजूद आई है, जिसमें उसे SEBI से यह जांच करने को कहा है कि क्या अदाणी ग्रुप ने शेयर बाजार से जुड़े किसी नियम का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SEBI दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। आदेश का स्वागत करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ट्वीट किया, "यह समयबद्ध तरीके से सच सामने लाएगा। सच्चाई की जीत होगी।"

अपडेटेड Mar 02, 2023 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी दिखी, जिससे इंडेक्स हरे निशान में रहा

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों का सेंटीमेंट बताने वाला मनीकंट्रोल का इंडेक्स 'MC A10 Index' गुरुवार 2 मार्च को लगातार तीसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई। इसके चलते इंडेक्स 1.72 फीसदी बढ़कर 33.49 के स्तर पर बंद हुआ। A10 Index, अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव को वास्तविक समय में ट्रैक करता है। इंडेक्स में सभी कंपनियों को उनके कुल मार्केट कैप के हिसाब से वेटेज दिया गया है।

गुरुवार को इन सभी 10 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी दिखी, जिससे इंडेक्स हरे निशान में रहा। सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी पावर (Adani Power), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में दिखी और ये सभी अपनी 5% की अपर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।

यह तेजी सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बावजूद आई है, जिसमें उसे SEBI से यह जांच करने को कहा है कि क्या अदाणी ग्रुप ने शेयर बाजार से जुड़े किसी नियम का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SEBI दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। आदेश का स्वागत करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ट्वीट किया, "यह समयबद्ध तरीके से सच सामने लाएगा। सच्चाई की जीत होगी।"


यह भी पढ़ें- Multibagger stock : 6 महीने में पैसे डबल, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों की भर दी झोली

इस बीच अदाणी ग्रुप ने एक सॉवेरन वेल्थ फंड 3 अरब डॉलर के क्रेडिट लाइन जुटाने की खबर से इनकार किया है। हालांकि इसके बावजूद ग्रुप के शेयरों में गुरुवार को ब्लॉक डील पर भारी दिलचस्पी दिखी।

अदाणी एंटरप्राइजेज के करीब 3.9 करोड़ शेयरों की आज खरीद-फरोख्त हुई, जो कंपनी की कुल 3.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी के क्रमश: 4.1 फीसदी, 2.5 फीसदी और 3.5 फीसदी शेयरों का लेन-देन देखने को मिला।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।