चुनिंदा टेक्नोलॉजी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन शेयरों में इस समय निवेश करना चाहिए। सोनाटा सॉफ्टवेयर का स्टॉक लंबी अवधि के नजरिए से अच्छा दिख रहा है जबकि विप्रो और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के स्टॉक शॉर्ट टर्म के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में, बीएनपी पारिबा (शेयरखान) के जय ठक्कर ने कही हैं। कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 13 साल का अनुभव रखने वाले जय ठक्कर की राय है कि दो बड़ी निफ्टी कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण जुलाई सीरीज के मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दौरान निफ्टी के 20000 अंक को पार करने की संभावना नहीं दिख रही है।
उन्हें लगता है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 19300-20,000 के दायरे में घूमता दिख सकता है।
क्या टेक्नोलॉजी शेयरों में निवेश बढ़ाने के लिए यह अच्छा समय है?
इस सवाल को जवाब में जय ने कहा कि चुनिंदा टेक्नोलॉजी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में इन शेयरों में निवेश करना चाहिए। सभी कंपनियों ने इंफोसिस की तरह कमजोर गाइडेंस नहीं दिया है। दुनिया भर के आईटी शेयरों में रिकवरी हुई है और भारत में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
साइएंट (Cyient) और सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software)जैसे स्टॉक अपने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं। इनका आगे का आउटलुक भी पॉजिटिव है। बाकी आईटी स्टॉक अपने लाइफ टाइम हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं। साइएंट और सोनाटा सॉफ्टवेयर लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं, जबकि विप्रो और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शॉर्ट के लिए अच्छे नजर आ रहे हैं।
क्या आने वाले सप्ताह में निफ्टी के लिए 20000 अंक तक पहुंचना मुश्किल होगा?
इस पर जय ठक्कर ने कहा कि दो दिग्गज निफ्टी कंपनियों को कमजोर नतीजों के कारण निफ्टी 20000 अंक को पार करने में विफल रहा है। ऐसे में जुलाई सीरीज की क्लोजिंग 20000 के स्तर से नीचे होने की संभावना है। निफ्टी के लिए 19500-19300 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। अगला सप्ताह बहुत वोलेटाइल रहने वाला है। इस अवधि में निफ्टी 19300-20000 की रेंज में कारोबार करता दिख सकता है।
दो स्टॉक जो अगले हफ्ते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं?
इसके जवाब में जय ने कहा कि यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) एक बड़े कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आता दिखा है। इस स्टॉक को अपने अच्छे नतीजों से भी सपोर्ट मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भी आने वाले सप्ताह के लिए काफी अच्छा दिख रहा है। इसने भी 600 रुपये के स्तर से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। इन दोनों स्टॉक्स में अगले हफ्ते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
क्या आपको लगता है कि एक कंसोलीडेशन या करेक्शन से पहले निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 60000 अंक के स्तर को पार कर जाएगा?
इसके जवाब में जय ने कहा कि निफ्टी एफएमसीजी के अब कुछ समय के लिए 55000-50000 के स्तर के बीच कंसोलीडेट होने की संभावना है यानी यह लगभग 10 फीसदी के दायरे में घूमता दिख सकता है। इस सेक्टर में यूनाइटेड स्पिरिट्स, रेडिको खेतान, कोलगेट पामोलिव, आईटीसी और ब्रिटानिया जैसे कुछ स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करना जारी रख सकते हैं। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर इंडिया और मैरिको जैसे दूसरे शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर कहें तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में कंसोलीडेशन जारी रहेगा।
एफआईआई बैंक निफ्टी पर बुलिश नजर आ रहे हैं। क्या आपको लगता है कि इसी साल बैंक निफ्टी 50000 के पार जाता दिखेगा?
इस सवाल पर जय ठक्कर ने कहा कि बैंक निफ्टी एक निर्णायक मोड़ पर दिख रहा है। ऊपर की ओर इसके लिए 46200-46500 का स्तर बहुत अहम है। अगर बैंक निफ्टी 46500 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहता तो फिर इसमें एक बड़ी तेजी आ सकती है। अगर ऐसे नहीं होता हो तो फिर ये 46500-44500 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिखेगा। वहीं अगर निफ्टी 46500 के स्तर से ऊपर की क्लोजिंग देता है तो 50000 का स्तर आने वाले कुछ महीनों में हासिल होता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।