Credit Cards

Bharti Airtel में अभी दिखेगी और तेजी, निफ्टी मिडकैप में 35000 का स्तर मुमकिन: राजेश पालविया

निफ्टी फार्मा में हमें पिछले 4 महीनों के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी फार्मा 12800-12700 पर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे आने वाले महीनों में इसमें हमें 13500-14000 का स्तर देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
राजेश पालविया का मानना है कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आगे 35000 का स्तर छूता नजर आ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SUNIL MATKAR

    एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि Bharti Airtel काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह स्टॉक बोलिंगर बैंड के ऊपरी छोर के करीब कारोबार कर रहा है लेकिन इस स्टॉक की सही तेजी अभी आनी बाकी है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि एयरटेल की तेजी वर्तमान में ऊपरी छोर के करीब पहुंचकर थम जा रही है। फिर यहां से वो नेक लाइन की तरफ फिसलकर अगले उछाल के लिए सपोर्ट लेता है।

    बतातें चलें कि राजेश पालविया एक्सिस सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल और डेरिविटिव हेड के तौर पर काम कर रहे हैं। फाइनेंशियल सेक्टर का इनको 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। राजेश पालविया का मानना है कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आगे 35000 का स्तर छूता नजर आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निफ्टी मिडकैप 35000 का अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लेता है और उसके ऊपर टिका रहता है तो उसके लिए अगला टारगेट 37000 का होगा।


    Daily Voice: शॉर्ट टर्म में बाजार रहेगा वोलैटाइल, सस्ते में मिल रहे क्वालिटी शेयरों में करें खरीदारी

    बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नियर टर्म में अमेरिका में महंगाई, ब्याज दर, मंदी जैसी तमाम चुनौतियां नजर आ रही है। जिसकी वजह से मार्केट वौलेटाइल बना रहेगा। भारतीय बाजारों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी 16800-17000 के बीच टिका हुआ है। जब तक निफ्टी 16800 को बनाए हुए है तब तक इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। वहीं अगर निफ्टी 17450 के ऊपर की क्लोजिंग देने में सफल रहता है तो इसमें एक बार फिर हमें 18000 का लेवल देखने को मिल सकता है।

    आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी इंडेक्स ने नीचे की तरफ फिसलकर 26000 के जोन में डबल बॉटम बनाया और इसके बाद इसमें 28000 के स्तर तक का उछाल देखने को मिला। अगर हम आईटी सेक्टर को व्यापक नजरिए से देखें तो 28000 का जोन इस सेक्टर के बॉटम आउट होने की पुष्टि करता है अब हमें इसमें 29500-30000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

    निफ्टी फार्मा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस इंडेक्स से हमें निचले स्तरों से खरीद के संकेत मिलते हैं। निफ्टी फार्मा में हमें पिछले 4 महीनों के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी फार्मा 12800-12700 पर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे आने वाले महीनों में इसमें हमें 13500-14000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।