Credit Cards

MC Pro Diwali Portfolio 2024: अगली दिवाली तक छप्परफाड़ कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स में करें निवेश

पिछले कई साल से एमसी प्रो का दिवाली पोर्टफोलियो निवेशकों को शानदार रिटर्न देता आ रहा है। दिवाली पोर्टफोलियो 2023 ने निवेशकों को करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है। कुछ शेयरों ने तो 80 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं। अब एमसी प्रो का दिवाली पोर्टफोलियो 2024 आ गया है

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
व्यापक रिसर्च के बाद इस पोर्टफोलियो में 20 शेयरों को चुना गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एमसी प्रो ने दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पेश कर दिया है। अगली दिवाली यानी संवत 2081 में छ्प्परफाड़ कमाई के लिए आप इस पोर्टफोलियो के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। एमसी प्रो के दिवाली 2023 पोर्टफोलियो ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस पोर्टफोलियो ने निवेशकों को संवत 2081 में 39 फीसदी रिटर्न दिया, जो इस दौरान निफ्टी के रिटर्न से 10 फीसदी से ज्यादा है। इतना ही नहीं, पोर्टफोलियो के कम से कम तीन स्टॉक्स ने तो 80 फीसदी तक रिटर्न दिए। अब बारी है इस दिवाली पर निवेश कर अगली दिवाली तक शानदार कमाई करने का। आप एमसी प्रो के दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पर दांव लगा सकते हैं।

    एमसी प्रो की इंडिपेंडेंट रिसर्च टीम ने दिवाली 2024 पोर्टफोलियो को खास तौर पर अपने रीडर्स के लिए तैयार किया है। व्यापक रिसर्च के बाद इस पोर्टफोलियो में 20 शेयरों को चुना गया है। इनमें 360 One Wealth, Amber Enterprises, CE Info Systems, Cochin Shipyard, Dabur, HDFC Bank, InterGlobe Aviation, KIMS Hospitals, Landmark Cars, Lemon Tree जैसी कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें से हर कंपनी के स्टॉक के आगे बेहतर प्रदर्शन करने की कुछ न कुछ वजह रिसर्च टीम को दिखी है। उसके बाद ही उन्हें पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है।

    360 One Wealth

    यह सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी है। इसने लगातार ग्रोथ दिखाई है। इसमें अमीर निवेशकों को निवेश से जुड़ी सलाह का बड़ा हाथ है। कंपनी की वैल्यूएशन सही लेवल पर है। इसके फाइनेंशियल रेशियो भी अच्छे दिख रहे हैं।


    Amber Enterprises

    कंपनी ने एसी और नॉन-एसी कंपोनेंट्स, रेलवे और पीसीबीए में अपनी क्षमता बढ़ाई है। कंपनी के मार्जिन में इजाफा दिख सकता है। इसकी वजह यह है कि इसने ज्यादा मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। इसने रेलवे, मेट्रो, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाए हैं।

    Ami Organics

    कंपनी एडवान्स फार्मास्युटिकल्स इंटरमीडिएट्स के लिए फार्मा इनोवेटर्स के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी यूरोप में एक नए इनोवेटर के साथ CDMO कॉन्ट्रैक्ट करने वाली है। कंपनी बैटरी केमिकल्स और सेमी-कंडक्टर वैल्यू चेन केमिकल्स में भी मौजूद है। यहां से इससे ग्रोथ को अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है।

    CE Info Systems

    यह कंपनी मैपमायइंडिया ब्रांड नाम से ऑपरेट करती है। यह डिजिटल मैप और जियोस्पेशियल सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली इंडिया की टॉप कंपनी है। कई इंडस्ट्री अपनी जरूरतों के लिए इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। सरकार लैंडबैंक के डिजिटाइजेशन पर फोकस बढ़ा रही है। इसका फायदा सीई इंफो सिस्टम्स को मिलेगा।

    Cochin Shipyard

    यह डिफेंस सेक्टर की सरकार की कंपनी है। इसके पास स्ट्रॉन्ग टेक्निकल एक्सपर्टाइज है। इसकाी ऑर्डर बुक 22,000 करोड़ रुपये की है। कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। शिप रिपेयर्स बिजनेस में इसने हाल में अमेरिकी नेवी से समझौता किया है। इसे आगे अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

    Dabur

    रूरल मार्केट में डिमांड में रिकवरी आ रही है। इसका फायदा Dabur को मिलना तया है। कंपनी का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफायड है। एफएससीजी की दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसकी वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। यह स्टॉक पोर्टफोलियो को गिरावट की स्थिति में सुरक्षा भी देता है। पिछले कुछ सालों में यह स्टॉक सीमित दायरे में चढ़ताउतरता रहा है। आगे इसमें अच्छी तेजी दिख सकती है।

    HDFC Bank

    इस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन पर एचडीएफसी के विलय का असर दिखा था। अब इस स्टॉक ने चलना शुरू कर दिया है। इस स्टॉक की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। विलय के बाद फिर से बैंक ने करीब हर मोर्चे पर दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के लिहाज से एचडीएफी बैंक का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

    InterGlobe Aviation

    इंडिगो ब्रांड नाम से हवाई सेवाएं देने वाली इस कंपनी का प्रदर्शन कड़ी प्रतियोगिता के बावूजद अच्छा रहा है। यह हवाई सेवाओं की बढ़ती मांग का फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। इंटरनेशनल रूट्स के साथ ही टियर 2 और टियर 3 शहरों के लिए लोग हवाई सफर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

    Landmark Cars

    यह कंपनी मर्सिडीज-बेंज और जीप जैसी लग्जरी कारों की रिटेलिंग करती है। इंडिया में प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। इसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा। यह देश के कई राज्यों में अपनी सेवाएं शुरू कर रही हैं।

    Lemon Tree

    कंपनी ने अपनी 40 फीसदी रूम इनवेंट्री को रेनोवेट किया है। FY26 की दूसरी तिमाही से एवरेज रूम रेट में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। इसका फायदा इस होटल कंपनी को मिलेगा। होटल इंडस्ट्री की साइकिल अपट्रेंड में हैं, जिसका फायदा लेमन ट्री जैसी कंपनियों को मिलेगा।

    Navin Fluorine

    यह फ्लूरोकेमिकल की बड़ी कंपनी है। यह केमिकल और फार्मा स्पेस जैसे वैल्यू एडेड सेगमेंट में मौजूद है। फिलहाल स्पेशियलिटी केमिकल मार्केट पर दबाव दिख रहा है। लेकिन अच्छी ऑर्डरबुक और नई कैपेसिटी एडिशन का फायदा कंपनी को मिलेगा।

    KIMS Hospitals

    यह हॉस्पिटल कंपनी मुख्य रूप से टियर 2 शहरों में हेल्थ केयर सेवाएं देती है। यह अगले 2-3 साल में अपनी बेड की संख्या में 2,300 का इजाफा करने जा रही है। कैपेसिटी बढ़ाने के लिए यह अधिग्रहण भी कर रही है। इसका प्रदर्शन आगे बेहतर रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की सफाई भी है जरूरी, सफाई में इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

    उपर्युक्त के अलावा एमसी प्रो के दिवाली पोर्टफोलियो 2024 में NTPC, Senco Gold, SG Mart, Sky Gold, TBO Tek, Trent, Vaurn Beverages और Zomato के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें से कई स्टॉक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। जोमैटो इसका उदाहरण है। फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। इसका फायदा जोमैटो को मिलेगा। ट्रेंट का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। कंपनी बिजनेस के विस्तार के लिए अपने ब्रांड स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।