MCX share price : ईरान-इजरायल की टेंशन खत्म होने से बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। गैप-अप के बाद करीब 150 अंकों के उछाल के साथ निफ्टी 25200 के करीब पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती है। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंच गया है।
IT और FMCG शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी उछले हैं। FMCG शेयरों में नेस्ले और जुबिलेंट फूड 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। साथ ही ऑटो, फार्मा और मेटल में भी खरीदारी है। वहीं डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।
ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के दम पर MCX करीब 4 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। UBS ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसका टारगेट भी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है। उधर BSE, CDSL और CAMS में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है।
MCX पर ब्रोकरेज का नजरिया बुलिश नजर आ रहा है। HDFC और UBS दोनों ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। HDFC ने स्टॉक के लिए 9,040 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, UBS ने इसके लिए 10,000 रुपए का टारगेट तय किया है।
UBS ने शेयर का लक्ष्य 7000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया है। ब्रोकरज का कहना है कि कमोडिटी में वोलैटिलिटी से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली है। तिमाही आधार पर फ्यूचर ADV (एवरेज डेली वॉल्यूम) 50 फीसदी और ऑप्शन ADV (एवरेज डेली वॉल्यूम) 30 फीसदी बढ़ा है। ब्रोकरज का ये भी कहना है कि एमसीएक्स को इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर और मंथली सिल्वर ऑप्शन के लॉन्च से सपोर्ट मिलेगा। FY26-28 में 26 फीसदी CAGR अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। FY27-28 के लिए EPS अनुमान 13-17 फीसदी बढ़ाया गया है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि कमोडिटी फ्यूचर्स में कंपनी का 98 फीसदी मार्केट शेयर है। NSE से ज्यादा कंपीटिशन नहीं मिलने की उम्मीद है। कमोडिटी पेनेट्रेशन अभी भी कम,आगे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। रेगूलेटरी, मार्केट और इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मुमकिन है। नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग में तेजी देखने को मिल रही है। कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव से वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है। मार्केट के माहौल और नए लॉन्चेज से फायदा होगा। FY27-28 के लिए EPS अनुमान 13-17 फीसदी बढ़ाया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।