Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today-आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 117.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 24 जून को दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 5,266 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी खरीदारी जारी रखी और 5,209 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Market overview : आज सुबह कुछ देर पहले 25,163.50 के आसपास कारोबार करने वाले गिफ्ट निफ्टी से संकेत लेते हुए भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 25 जून को बढ़त के साथ खुले हैं। मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 158 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स,टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से रहे थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है,जो दिन की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। फिलहाल 9.5 बजे के आसपास ये 105 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,178.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 117.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.72 फीसदी बढ़ कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की बढ़त दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3,427.41 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई। निवेशकों ने इजरायल और ईरान के संघर्ष विराम के बाद राहत की सांस ली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 507.24 अंक या 1.19% बढ़कर 43,089.02 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 67.01 अंक या 1.11% बढ़कर 6,092.18 पर पहुंच गया, और नैस्डैक कंपोजिट 281.56 अंक या 1.43% बढ़कर 19,912.53 पर पहुंच गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में 10-ईयर ट्रेजरी पर मिलने वाली यील्ड मामूली रूप से बढ़कर 4.3 फीसदी पर पहुंच गई। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3 फीसदी घटकर 3.79 फीसदी पर आ गई।
बुधवार को डॉलर ने खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 97.86 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 24 जून को दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 5,266 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी खरीदारी जारी रखी और 5,209 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियन करेंसी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में सभी एशियाई मुद्राएं बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया सबसे आगे नजर आ रहा था, उसके बाद फिलीपींस पेसो, ताइवान डॉलर, मलेशियाई रिंगित, जापानी येन, थाई बाट का नंबर था।
भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत
ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने से ग्लोबल बाजारों में रौनक है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी है। एशिया भी ऊपर है। वहीं कल अमेरिकी INDICES में शानदार तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 500 प्वाइंट उछला है। नैस्डैक में करीब डेढ़ परसेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं भारतीय बाजारों में FIIs की बिकवाली कायम है।
कच्चे तेल में गिरावट जारी
कच्चे तेल में गिरावट जारी है। ईरान-इजरायल सीजफायर के बाद सप्लाई का रिस्क घटने से इसके भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर पर चले गए हैं। ब्रेंट 68 डॉलर के नीचे आ गया है।
आज से खुल रहा है HDB फाइनेंशियल का IPO, एंकर निवेशकों से जुटाए 3369 करोड़ रुपए
HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपये का IPO आज से खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये है। 2500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ HDFC बैंक OFS में 10,000 करोड़ के शेयर बेच रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3369 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
US की कंपनी AluChem को खरीदेगी हिंडाल्को
हिंडाल्को अमेरिकी कंपनी Aluchem में 100 हिस्सा खरीदेंगी। ये डील करीब पौने 1100 करोड़ रुपए में होगी। Aluchem, हाई परफॉर्मेंस इंडस्ट्रीज के लिए प्रीमियम एल्यूमिना बनाती है।