Market insight : इजराइल-ईरान के बीच संघर्ष विराम कायम, निफ्टी 25500 की ओर बढ़ने को तैयार, आज इन लेवल्स पर रहे नजर

Stock market : 24 जून को विदेशी निवेशकों ने 5,266 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जो इस महीने की उनकी सबसे बड़ी एक दिन में हुई बिकवाली थी। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरों के बाद बाजार में नए सिरे से दबाव बना था, जिसके चलते कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में बाजार में बिकवाली आई थी

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : निफ्टी अपने 10 और 20 डे एक्सपोनेंशियस मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना हुआ है,जो तेजी के सेटअप को और मजबूत करता है

Market today : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स बुधवार, 25 जून को नई तेजी के लिए तैयार हैं। इजरायल और ईरान के बीच हुआ संघर्ष विराम दोनों पक्षों की ओर से शुरुआती अनिश्चितता के बाद मजबूत होता दिख रहा है। सुबह 7:40 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 100 अंक बढ़कर 25,179 पर कारोबार कर रहा था,जो आज एक मजबूत शुरुआत होने का संकेत है। ग्लोबल संकेत भी अच्छे हैं। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए और तेल की कीमतें 6 फीसदी गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं। भू-राजनीतिक तनाव कम होने से मध्य पूर्व से सप्लाई में व्यवधान आने की आशंका कम हो गई है।

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क ने लगभग सारी बढ़त खो दी और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम समझौते के कुछ ही घंटों बाद युद्ध विराम का उल्लंघन होने से बाजार में फिर से दबाव आ गया था। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम के उल्लंघन की खबरों के बीच,एफआईआई ने 5,266 करोड़ रुपये की बिकवाली की जो जून में हुई एक दिन की सबसे बड़ी बिकवाली थी।

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX तेजड़ियों के लिए अनुकूल बना रहा क्योंकि यह 15 अंक से नीचे चला गया। कल यह 2.88 फीसदी गिरकर 13.64 पर बंद हुआ। इससे बाजार में तेजी का माहौल बना रहा।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 जून को गिरकर 0.85 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.04 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी को 25,500 की ओर आगे बढ़ने के लिए 25,200 - 25,250 से ऊपर की क्लोजिंग देनी होगी। नीचे की ओर 24,700-24,750 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी अपने 10 और 20 डे एक्सपोनेंशियस मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना हुआ है,जो तेजी के सेटअप को और मजबूत करता है। हालांकि, डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक का उभरना ऊपरी स्तरों पर लगातार बने बिकवाली का दबाव का संकेत है। जब तक निफ्टी इस दायरे से बाहर नहीं निकलता, बाजार की दिशा साफ नहीं होगी। निफ्टी के 24,700 से नीचे जाने पर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हो सकता है। लेकिन किसी गिरावट खरीदारी आने की संभावना है।

Market trend : निफ्टी के 24800-25300 की रेंज में कंसोलीडेट होने की उम्मीद, 24800-24700 के जोन में सपोर्ट

धुपेश धमेजा ने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, विशेष रूप से 10 डे और 20 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से सपोर्ट हासिल कर रहा है। ये तेजी के रुझान के कायम रहने का संकेत है। अगर निफ्टी 56,000-55,500 के सपोर्ट जोन के ऊपर अपने पैर जमाए रखता है तो इसमें निचले स्तरों से खरीदारी आती दिख सकती है। वहीं, 57,000 अंक से ऊपर की एक मजबूत क्लोजिंग तेजी की भावना को फिर से हवा दे सकती है। इस तेजी में बैंक निफ्टी 57,500-57,700 की ओर ले जा सकता है। जब तक नीचे की और 55,500 का स्तर निर्णायक रूप से टूट नहीं जाता तब तक कोई भी गिरावट नई खरीदारी का मौका होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।