Get App

Metal Stocks: इस हफ्ते मेटल स्टॉक्स ने भरी उड़ान, किस वजह से आई यह तूफानी तेजी?

Metal Stocks: इस हफ्ते मेटल सेक्टर में तेज उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। NALCO और टाटा स्टील जैसे इस हफ्ते के पहले 4 कारोबारी दिनों 14% तक मजबूती देखने को मिली है। आइए जानते हैं मेटल स्टॉक्स में तेजी की वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 6:53 PM
Metal Stocks: इस हफ्ते मेटल स्टॉक्स ने भरी उड़ान, किस वजह से आई यह तूफानी तेजी?
एलुमिनियम से जुड़े शेयरों में तेजी की एक प्रमुख वजह अलुमिना की कीमतों में तेज उछाल है।

Metal Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मेटल सेक्टर इस सप्ताह जबरदस्त तेजी के साथ उभरा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस सप्ताह अब तक करीब 10% चढ़ चुका है, जो सेक्टर में व्यापक तेजी का संकेत है। इस हफ्ते के शुरुआती 4 दिन में NALCO, JSPL, SAIL, Jindal Stainless और टाटा स्टील जैसे प्रमुख स्टॉक्स में 12% से 14% तक की मजबूती देखी गई है। वहीं, इंडेक्स में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक Hindalco भी 5.5% ऊपर रहा है।

आइए जानते हैं कि मेटल स्टॉक्स में तेजी की क्या वजह है और आगे क्या होने वाला है।

1. अमेरिका-चीन व्यापार समझौता:

अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने वैश्विक जोखिम भावना को बेहतर किया है। इसका सीधा फायदा मेटल जैसे साइक्लिकल सेक्टर्स को मिला है, क्योंकि निवेशकों ने इन क्षेत्रों में फिर से दिलचस्पी दिखाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें