Metal Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मेटल सेक्टर इस सप्ताह जबरदस्त तेजी के साथ उभरा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस सप्ताह अब तक करीब 10% चढ़ चुका है, जो सेक्टर में व्यापक तेजी का संकेत है। इस हफ्ते के शुरुआती 4 दिन में NALCO, JSPL, SAIL, Jindal Stainless और टाटा स्टील जैसे प्रमुख स्टॉक्स में 12% से 14% तक की मजबूती देखी गई है। वहीं, इंडेक्स में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक Hindalco भी 5.5% ऊपर रहा है।