
Vedanta । मौजूदा भाव: ₹495.70 (+2.66%)
ओडिशा में ₹1 लाख करोड़ के अतिरिक्त निवेश के ऐलान पर वेदांता के शेयर आज इंट्रा-डे 3.76% उछलकर ₹501.00 पर पहुंच गए।
Refex Industries । मौजूदा भाव: ₹363.95 (+3.76%)
झारखंड में एक बड़ी माइनिंग एंटिटी से ₹300 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.57% उछलकर ₹377.30 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट कोयले के ओवरबर्डेन हटाने, खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन का है। यह कॉन्ट्रैक्ट 8 महीने का है जिसे 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
HFCL । मौजूदा भाव: ₹77.73 (+1.37%)
एचएफसीएल आंध्र प्रदेश में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बड़ा निवेश कर रही है जिसके खुलासे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.33% उछलकर ₹78.47 पर पहुंच गए।
Thyrocare Tech । मौजूदा भाव: ₹1274.15 (+1.66%)
ओपन मार्केट में थायरोकेयर टेक की प्रमोटर डोकॉन टेक ने करीब 10% हिस्सेदारी ₹667.69 करोड़ में बेची तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.05% उछलकर ₹1279.00 पर पहुंच गए। अब थायरोकेयर में डोकॉन की हिस्सेदारी पहले के 70.98% से घटकर 60.93% रह गई है।
Shipping Corporation of India । मौजूदा भाव: ₹274.15 (+9.57%)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदलती वैश्विक ट्रेड और जियोपॉलिटिकल कंडीशंस के चलते सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निजीकरण की योजना रोक सकती है। इस खुलासे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.91% उछलकर ₹280.00 पर पहुंच गए। सरकार का फोकस अब विनिवेश से हटकर कैपेसिटी बनाने पर है।
Sammaan Capital । मौजूदा भाव: ₹188.55 (+8.11%)
सम्मान कैपिटल ने पब्लिक ऑफर के जरिए अपने सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स का समय पर ब्याज चुकाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.94% उछलकर ₹190.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने कुल ₹56.53 करोड़ के अलग-अलग 10 डिबेंचर सीरीज पर ब्याज का 23 अक्टूबर को पेमेंट किया जिसकी ड्यू डेट 26 अक्टूबर थी। ब्याज राशि ₹787 से ₹16.29 लाख तक थी।
Colgate-Palmolive । मौजूदा भाव: ₹2237.85 (-2.23%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ₹2100 के टारगेट प्राइस पर कोलगेट-पॉमोलिव को सेल रेटिंग दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.85% टूटकर ₹2200.60 पर आ गए।
HUL (Hindustan Unilever Ltd) । मौजूदा भाव: ₹2517.40 (-3.20%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एचयूएल का टारगेट प्राइस ₹2,900 से घटाकर ₹2,850 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.83% टूटकर ₹2475.20 पर आ गया।
HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹994.70 (-1.41%)
एनएसई पर ₹1002.45 के भाव पर 7.68 लाख से अधिक शेयरों की ₹77.03 करोड़ में ब्लॉक डील पर एचडीएफसी बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.73% टूटकर ₹991.50 पर आ गए।
Tatva Chintan Pharma । मौजूदा भाव: ₹1346.10 (-2.17%)
शेयरों में तेज हलचल पर बीएसई और एनएसई को सफाई देने के चलते तत्व चिंतन फार्मा के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.54% टूटकर ₹1341.00 पर आ गए। कंपनी का कहना है कि शेयरों में तेज हलचल मार्केट के हिसाब से है और ऐसी कोई डिटेल्स देनी बाकी नहीं है, जो शेयरों पर असर डालने वाली हो।