सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा अक्सर रूखी, खुरदरी और बेजान हो जाती है। चेहरे, हाथ, पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में ये समस्या दिख सकती है। आम तौर पर लोग खुजली, लालिमा, फटी त्वचा, पपड़ी बनना और जलन जैसी परेशानियों का सामना करते हैं। ठंडी हवा और हीटर के कारण त्वचा की नमी जल्दी खत्म हो जाती है, जिससे ये और भी संवेदनशील हो जाती है। बच्चों, बूढ़ों और जवानों में ये समस्या अलग-अलग तरीके से दिखाई देती है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो त्वचा में दाने, रैशेस और जलन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
