Get App

निवेशकों के ₹1.3 लाख करोड़ डूबे! शेयर बाजार में 6 दिन बाद तेज गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक टूटा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छह दिनों से जारी तेजी पर आज 24 अक्टूबर को ब्रेक लग गया। बाजार में पूरे दिन बिकवाली हावी रही। इसके चलते सेंसेक्स करीब 345 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,800 के नीचे पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

Curated By: Vikrant singh
अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 16:07
निवेशकों के ₹1.3 लाख करोड़ डूबे! शेयर बाजार में 6 दिन बाद तेज गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक टूटा

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41% गिरकर 84,211.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 96.25 अंक या 0.37% की गिरावट के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट रहे। इस पूरे कारोबरी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस
शुक्रवार को सेक्टरवार प्रदर्शन मिलाजुला रहा। मेटल और टेलीकॉम इंडेक्स में 1% तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं FMCG, PSU बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.5% से 1% तक गिरे। बैंकिंग और आईटी जैसे प्रमुख सेक्टरों में हुई बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों ने हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, क्योंकि बाजार छह सत्रों से लगातार बढ़त पर था। उनका मानना है कि निवेशक अब भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी खबरों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक कोई ठोस अपडेट न आने के कारण निवेशकों में रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट बढ़ा है।

निवेशकों के ₹1.33 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 468.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 470.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 1.03 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), सन फार्मा (Sun Pharma) और आईटीसी (ITC) के शेयर 0.30 फीसदी से लेकर 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का शेयर 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और टाइटन (Titan) के शेयरों में 1.57 फीसदी से लेकर 1.92 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,342 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,342 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,865 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,312 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 165 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 155 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 68 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें