Metal Stocks: मेटल शेयरों में 3 दिन बाद लौटी गिरावट; NMDC, वेदांता, टाटा स्टील 5% तक लुढ़के, जानें वजह

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 14 अगस्त को तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.5% तक टूट गया। यह आज का सबसे अधिक गिरने वाला सेक्टोरल इंडेक्स भी रहा। इसके साथ ही मेटल शेयरों में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी पर भी ब्रेक लग गया

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Metal Stocks:जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे थे

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 14 अगस्त को तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.5% तक टूट गया। यह आज का सबसे अधिक गिरने वाला सेक्टोरल इंडेक्स भी रहा। इसके साथ ही मेटल शेयरों में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी पर भी ब्रेक लग गया। इससे पहले मजबूत तिमाही नतीजों, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद के चलते मेटल कंपनियों के शेयरों में तीन दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही थी।

NMDC लिमिटेड के शेयरों में आज सबसे अधिक करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसका भाव 69 रुपये के स्तर तक आ गया। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयरों में तिमाही नतीजों के चलते 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। NMDC ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 1,968 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू पिछले साल से 24.5 फीसदी बढ़कर 6,739 करोड़ रुपये रहा।

जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 971 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने 12 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 1,494 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट आई और यह 12,294.5 करोड़ रुपये रहा।


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) और वेदांता के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। वहीं टाटा स्टील के शेयर कारोबार के दौरान 1.8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। हिंदुस्तान जिंक और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) के शेयरों में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयरों में तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30% बढ़कर 4,004 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,074 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में यह 57,013 करोड़ रुपये रहा था। वेलस्पन कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर और JSW स्टील के शेयरों में भी मामूली गिरावट रही। हालांकि APL अपोलो ट्यूब्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और जिंदल स्टेनलेस स्टील में हल्की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea Share: नतीजों से पहले 3% टूटा शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, एक साल में 60% डूबा पैसा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 14, 2025 2:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।