Credit Cards

Metal Stocks Rise: रेपो रेट में कटौती के ऐलान के बाद मेटल शेयर चमके, Welspun Corp 6% उछला

रेपो रेट में कमी के अलावा मेटल शेयरों में तेजी के अन्य कारणों में रुपये में कमजोरी, रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी और डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज की ओर से कई तरह की स्टील के आयात पर सुरक्षा जांच शुरू किया जाना है। निफ्टी मेटल इंडक्स में 2.7 प्रतिशत तक की तेजी आई

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
​NSE पर वेलस्पन कॉर्प सबसे ज्यादा 5.5 प्रतिशत तक चढ़ा।

Repo Rate Cut Impact: 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद मेटल कंपनियों के के शेयरों में उछाल आया। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.7 प्रतिशत की तेजी आई। मेटल कंपनियों के शेयर 6 प्रतिशत उछल गए। रेपो रेट में कटौती को इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट की ग्रोथ के लिए पॉजिटिव माना जाता है। इन सेक्टर्स के लिए मेटल जरूरी कच्चा माल होता है, इसलिए मेटल शेयर भी चमकते हैं। RBI की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है।

रेपो रेट में मई 2020 के बाद पहली बार कटौती की गई है। ​कारोबार बंद होने पर NSE पर सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत की तेजी वेलस्पन कॉर्प के शेयर में थी। टाटा स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी दिखी।

इन शेयरों में भी दिखी अच्छी तेजी


जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं वेदांता, हिंडाल्को, NMDC और सेल के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो गए। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के शेयर में भी लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही। हिंदुस्तान कॉपर और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर हिंदुस्तान जिंक और रतनामी मेटल्स एंड ट्यूब्स लाल निशान में रहे।

रेपो रेट घटने से खपत बढ़ने की उम्मीद, किन सेक्टर्स को मिलेगा बूस्ट

रेपो रेट के अलावा और किन कारणों से चमके मेटल स्टॉक्स

रेपो रेट में कमी के अलावा मेटल शेयरों में तेजी के अन्य कारणों में रुपये में कमजोरी, रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी और डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) की ओर से कई तरह की स्टील के आयात पर सुरक्षा जांच शुरू किया जाना है। हालांकि यह जांच ब्रोकरेज Ambit का मानना है कि पिछले रुझानों को देखते हुए, यह वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही तक ही हो सकता है। भारतीय करेंसी रुपया 6 फरवरी को 16 पैसे टूटकर 87.59 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।