मेटल शेयर देंगे शानदार रिटर्न, इंडियन होटल्स और एक्साइड में डबल होने का दमखम : गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह

गौतम शाह का कहना है कि निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 23580-23440 पर सपोर्ट और 23850-24000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

अपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
गौतम शाह का कहना है कि निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 23580-23440 पर सपोर्ट और 23850-24000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ( Goldilocks Premium Research) के संस्थापक और मुख्य निवेश रणनीतिकार गौतम शाह ने कहा कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 53000-53500 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी बैंक का लंबी अवधि का लक्ष्य 60000 नजर आ रहा है।

सीमेंट और सेरामिक्स स्पेस पसंद है, ऑटो सेक्टर में भी निवेश के मौके

गौतम में इस बातचीत में आग कहा कि उन्हे निवेश के नजरिए से सीमेंट और सेरामिक्स स्पेस पसंद है। इसके ऑटो सेक्टर में भी निवेश के मौके दिख रहे हैं। होम और कंज्यूमर फाइनेंसिंग में भी उनको कुछ शेयर अच्छे लग रहे है। सीमेंट सेक्टर में जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट गौतम के अच्छे लग रहे हैं। वही, ऑटो में एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आयशर मोटर्स और अशोक लेलैंड पर गौतम की नजर है। होम और कंज्यूमर फाइनेंसिंग में गौतम को बजाज फाइनेंस और कैन फिन होम्स पसंद हैं।


मेटल में गौतम को आगे भी अच्छी तेजी की उम्मीद

मेटल में गौतम को आगे भी अच्छी तेजी की उम्मीद है। इस सेक्टर में गौतम को JSPL, Tata Steel और JSW Steel अच्छे लग रहे हैं। गौतम की राय है कि FMCG शेयरों का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर दिख रहा है। इन शेयरों में 8-10 फीसदी की तेजी संभव है। घरेलू लिक्विडिटी के चलते क्रूड पर निर्भरता घटी है। ये बाजार के लिए बेहतर संकेत है।

Textile stocks : टेक्सटाइल PLI का दायरा बढ़ाने का एलान, रेमंड और गोकलदास एक्सपोर्ट्स को लगे पंख

Indian Hotels में डबल होने का दमखम

गौतम को ट्रैवल शेयरों में तेजी बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। Indian Hotels में डबल होने का दमखम है। उनके मुताबिक पेपर, शुगर, फर्टिलाइजर थीम में भी पैसा बन सकता है। ऑटो एंसिलरी में गौतम को Exide का शेयर अच्छा दिख रहा है। गौतम की राय है कि इस स्टॉक में यहां से 25 फीसदी की तेजी संभव है। उनका ये भी मानना है कि इस समय निवेश के लिए ऑटो की तुलना में ऑटो एंसिलिटरी शेयर ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर गौतम शाह

गौतम शाह का कहना है कि निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 23580-23440 पर सपोर्ट और 23850-24000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। गौतम की राय है कि अब बैंक निफ्टी 53000-53500 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी बैंक का लंबी अवधि का लक्ष्य 60000 नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 51950-51500 पर सपोर्ट और 52800-53000 पर रजिस्टेंस है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।