बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ( Goldilocks Premium Research) के संस्थापक और मुख्य निवेश रणनीतिकार गौतम शाह ने कहा कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 53000-53500 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी बैंक का लंबी अवधि का लक्ष्य 60000 नजर आ रहा है।
