Get App

मेटल शेयर देंगे शानदार रिटर्न, इंडियन होटल्स और एक्साइड में डबल होने का दमखम : गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह

गौतम शाह का कहना है कि निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 23580-23440 पर सपोर्ट और 23850-24000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:25 PM
मेटल शेयर देंगे शानदार रिटर्न, इंडियन होटल्स और एक्साइड में डबल होने का दमखम : गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह
गौतम शाह का कहना है कि निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 23580-23440 पर सपोर्ट और 23850-24000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च ( Goldilocks Premium Research) के संस्थापक और मुख्य निवेश रणनीतिकार गौतम शाह ने कहा कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। निफ्टी अब 24000-24100 की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 53000-53500 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी बैंक का लंबी अवधि का लक्ष्य 60000 नजर आ रहा है।

सीमेंट और सेरामिक्स स्पेस पसंद है, ऑटो सेक्टर में भी निवेश के मौके

गौतम में इस बातचीत में आग कहा कि उन्हे निवेश के नजरिए से सीमेंट और सेरामिक्स स्पेस पसंद है। इसके ऑटो सेक्टर में भी निवेश के मौके दिख रहे हैं। होम और कंज्यूमर फाइनेंसिंग में भी उनको कुछ शेयर अच्छे लग रहे है। सीमेंट सेक्टर में जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट गौतम के अच्छे लग रहे हैं। वही, ऑटो में एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आयशर मोटर्स और अशोक लेलैंड पर गौतम की नजर है। होम और कंज्यूमर फाइनेंसिंग में गौतम को बजाज फाइनेंस और कैन फिन होम्स पसंद हैं।

मेटल में गौतम को आगे भी अच्छी तेजी की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें