MF on cash pile : टैरिफ वॉर,युद्ध,महंगाई जैसी चिंताए जैसे ही कम हुई वैसे ही बुल्स का जोश बढ़ गया है। 25000 की दहलीज हम लांघ चुके हैं। लेकिन अभी तो ये तेजी का ट्रेलर है,पूरी पिक्चर तो तब दिखेगी जब म्यूचुअल फंड्स का ढेर सारा फंड बाजार में आएगा। MF बड़े कैश पर बैठे हैं। जब वो पैसा बाजार में आएगा तेजी और तूफानी होगी। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड्स के पास 3 लाख करोड़ का कैश है। अप्रैल 2025 में इनका AUM रिकॉर्ड हाई पर रहा। MF का ये कैश आगे बाजार की ऐश करा सकता है।
MF के पास कितना पड़ा है कैश
बाजार जानकारों का कहना है कि अभी तो तेजी का ट्रेलर देखने को मिला है। MF के पास 3 लाख करोड़ का कैश पड़ा है। देश के टॉप 5 MF के पास 1.62 लाख करोड़ रुपए कैश है। टॉप 20 AMC कैश होल्डिंग 7.2 फीसदी है। SBI MF के पास 77090 करोड़ रुपए कैश है जो इसकी AUM का 10 फीसदी हिस्सा है। ICICI के पास 45936 करोड़ रुपए कैश है जो इसकी AUM का 8.2 फीसदी हिस्सा है। MOTI के पास 12828 करोड़ रुपए कैश है जो इसकी AUM का 17.5 फीसदी हिस्सा है। PPFAS के पास 16874 करोड़ रुपए कैश है जो इसकी AUM का 23.6 फीसदी हिस्सा है। QUANT के पास 9906 करोड़ रुपए कैश है जो इसकी AUM का 13 फीसदी हिस्सा है।
इस तरह इन सभी फंडों का कुल कैश 1,62,634 करोड़ रुपए है। अप्रैल 2025 में म्युचुअल फंडों का AUM रिकॉर्ड हाई पर रहा। MF की सबसे बड़ी खरीदारी निजी बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में रही। महीने दर महीने के आधार पर बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही है। वहीं एमएफ की तरह से टेक्नोलॉजी और कैपिटल गुड्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है।