AI की धूम, Microsoft ने छुआ $3 ट्रिलियन के मार्केट कैप का लेवल, लेकिन अभी इस कंपनी से है पीछे

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के सहारे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर (249.40 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को छू लिया। इंट्रा-डे में एक बार तो इसने दुनिया की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी को भी पछाड़ दिया था। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 403.63 डॉलर के भाव पर हैं। एक साल में यह 67 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और इस साल 2024 में अब तक 8 फीसदी से अधिक उछला है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के सहारे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर (249.40 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को छू लिया। इंट्रा-डे में एक बार तो इसने दुनिया की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी एपल (Apple) को भी पछाड़ दिया था, लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते यह दूसरे स्थान पर खिसक गया। एपल ने पिछले साल जुलाई में 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के लेवल को पार किया था और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई थी। अब माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो इसका मार्केट कैप अभी 2.99 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं एपल का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 403.63 डॉलर के भाव पर हैं।

एक साल में 67% चढ़ा है Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की बात करें तो अभी यह 406 डॉलर (33.8 हजार रुपये) है। एक साल में यह 67 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि इस दौरान एपल 37 फीसदी ही चढ़ पाया है। इस साल 2024 में अब तक माइक्रोसॉफ्ट 8 फीसदी से अधिक जबकि एपल करीब 5 फीसदी चढ़ा है। एक साल में एसएंडपी 500 इंडेक्स 21 फीसदी और इस साल करीब ढाई फीसदी मजबूत हुआ है।


वैलेंटाइन डे पर जाएं कश्मीर, बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ों का ले मजा

AI के दम पर चढ़ रहे शेयर

माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को माना जा रहा है। एआई में कंपनी की कमाई और रेवेन्यू को बढ़ाने का पूरा दम है। ओपनएआई से साझेदारी के जरिए एआई से सबसे अधिक फायदा पाने वाली कंपनियों में यह शुमार रह सकती है। इसने एआई से जुड़ी सर्विसेज मुहैया करानी शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के आंकड़ों के मुताबिक क्लाउड कंप्यूटिंग और एआई सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे और इस वित्त वर्ष 2024 (जून-जुलाई) में कंपनी का रेवेन्यू करीब 15 फीसदी बढ़ सकता है। यह ग्रोथ ओवरऑल टेक सेक्टर से अधिक होगी। 90 फीसदी से अधिक एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 25, 2024 7:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।