Mid-day Mood : 22 अगस्त को बाजार में निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी 19400 के ऊपर टिके रहने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा है। 1:15 बजे के आसपास सभी अहम इंडेक्स दिन के हाई के करीब कारोबार कर रहे थे। दोपहर में लगभग 1968 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि 1054 शेयरों में गिरावट थी। वहीं, 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। फिलहाल निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं सेंसेक्स 179.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65399.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
स्मॉलकैप का वैल्यूशन अब थोड़ा महंगा, रहें सावधान
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है कि इस समय बहुत सारे संस्थागत और रिटेल निवेशक मिड और स्मॉल कैप में पैसे डाल रहे हैं। लेकिन मिड और स्मॉलकैप का वैल्यूशन अब थोड़ा महंगा होता दिख रहा है। ऐसे में अब निवेशकों को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में कम कीमत वाले शेयरों में निवेश करते समय सावधान रहने की जरूरत होगी।
मिडकैप स्पेस में सीजी कंज्यूमर और जीएमआर एयरपोर्ट में 4 फीसदी और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ये स्टॉक आज मिडकैप के टॉप गनरों में शामिल हैं।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स में लगातार तीसरे दिन तेजी
हाल की निवेशक बैठकों और क्रॉम्पटन 2.0 स्ट्रैटजी के ऐलान के बाद क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स को ब्रोकरेज हाउसों से पॉजिटिव रेटिंग मिली है। सीएलएसए ने स्टॉक को 365 रुपये के टारगेट के साथ 'BUY' में रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है।
पैसेंजर ट्रैफिक में तेज बढ़त के बाद जीएमआर एयरपोर्ट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में भारत की घरेलू हवाई यात्री यातायात की मात्रा में सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़त हुई है और ये आंकड़ा 1.21 करोड़ हो गया है।
हिंडाल्को में 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
लार्जकैप की बात करें तो कुमार मंगलम बिड़ला के ऐलान के बाद हिंडाल्को में आज 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। कंपनी भारत में तांबा और ई-कचरा रीसाइक्लिंग इकाई स्थापित करने के लिए 2000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। हिंडाल्को के साथ-साथ एपीएल अपोलो, एनएमडीसी, नाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में बढ़त से निफ्टी मेटल में करीब 1 फीसदी की बढ़त आई है।
निफ्टी पीएसयू बैंक में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई, जबकि यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इस इंडेक्स में गिरावट आई थी। आज निवेशकों ने बैंकिग शेयरों में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई है।
तेजी के लिए 19500 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग की जरूरत
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी का कहना है कि पिछले छह कारोबारी सत्रों से निफ्टी 50 इंडेक्स 19300-19500 की रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। निफ्टी ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों में डेली चार्ट पर दो बार दोजी पैटर्न बनाया है,जो बाजार में अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। 19500 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को 19650 के स्तर तक ले जा सकती है। जबकि 19300 से नीचे फिसले पर बिकवाली का दबाव बढ़ा सकता है और निफ्टी 19000 के स्तर तक गिर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।