बाजार की चाल और आगे की दिशा पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी ने कहा कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों के लिए मैक्रो चैलेंज आगे भी जारी रहेगी। इसमें री-रेटिंग आगे भी बरकरार रह सकता है। हालांकि लॉर्जकैप आईटी कंपनियों की तुलना में मिडकैप आईटी शेयरों में आगे तेजी दिख सकती है। नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर की रैली पिछले साल अच्छी थी लेकिन एनबीएफसी स्पेस बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेस दिखा सकता है।
अच्छी क्वालिटी वाले केमिकल स्टॉक पर रखें नजर
केमिकल सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही वाइल्ड स्पेस है और यहां सभी कंपनियों की अपनी खुद की स्पेशियलिटी होती है और उनकी कहानी भी एक-दूसरे से काफी अलग है। लिहाजा मेरी निवेशकों को सलाह होगी कि वह अच्छी क्वालिटी वाले केमिकल स्टॉक पर नजर बनाए रखें। मौजूदा स्तर से केमिकल सेक्टर में अच्छी तेजी की संभावना नजर आ रही है।
फार्मा सेक्टर पर ल्यूपिन, सन फार्मा है पसंद
वहीं फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि API स्पेस में ल्यूपिन जैसे स्टॉक पर नजर रख सकते है। वहीं सन फार्मा में भी 20-25 फीसदी की बढ़त अगले कुछ सालों में दिख सकती है।
एफएमसीजी और कंज्मशन स्पेस आगे करेंगे अच्छा प्रदर्शन
नवीन कुलकर्णी ने इस बातचीत में आगे कहा कि एफएमसीजी और कंज्मशन स्पेस के लिए वित्त वर्ष 2024 अच्छा रहेगा। सरकार द्वारा इस सेक्टर पर खर्च और आने वाले चुनावों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सेक्टर आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वहीं महंगाई को लेकर बनी चुनौतियां भी कम हुई है। ऐसे में यह सेक्टर आगे अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा। नवीन कुलकर्णी को इस सेक्टर में आईटीसी, नेस्ले इंडिया पसंद आ रहे है।
इंश्योरेंस सेक्टर पर एसबीआई लाइफ है पसंद
इंश्योरेंस सेक्टर पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि इंश्योरेंस स्पेस ने बीते 2 सालों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि इस स्पेस में हमें एसबीआई लाइफ स्टॉक पसंद है। इसका वैल्यूएशन काफी सस्ता है। एसबीआई लाइफ का ग्रोथ काफी मजबूत है। इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से भी अच्छा वैल्यू क्रिएशन देखने को मिल सकता है। मौजूदा स्तर से एसबीआई लाइफ में अगले 12 महीने में 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।