Credit Cards

पैसा बनाना है तो इस सेक्टर के शेयरों में करें निवेश, जानिए क्या है रामदेव अग्रवाल की सलाह

शेयर बाजार के दिग्गज जानकार रामदेव अग्रवाल का कहना है कि भारत में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन लगतार बेहतर है। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों के रिजल्ट आ चुके हैं। लेकिन बैंकों का पीक अभी नहीं आया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह सेक्टर तगड़ा मुनाफा दे सकता है

अपडेटेड May 01, 2023 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों अच्छा कर रही है।

शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार उतारचढ़ाव जारी है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किस सेक्टर में निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार के दिग्गज जानकार रामदेव अग्रवाल का कहना है कि भारत में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन लगतार बेहतर है। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों के रिजल्ट आ चुके हैं। लेकिन बैंकों का पीक अभी नहीं आया है।  बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी की सेहत बेहद अच्छी है। चालू खाता घाट काबू में है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती से टिका है।

भारत में लौटेगी FII की खरीदारी

MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने आगे कहा कि इमर्जिंग मार्केट में अगर अर्निंग में हल्का सा बूस्ट आता है तो एफआईआई को भारत में लौटना होगा। इमर्जिंग मार्केट में इंडिया की स्टोरी से अच्छी कोई स्टोरी नहीं है। भारत में चीन के मुकाबले ज्यादा पैसा बना है। उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का सबसे स्वीट स्पॉट है। रामदेव अग्रवाल का कहना है कि भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट का खतरा नहीं है बल्कि भारतीय बाजारों में तेजी की गुंजाइश ज्यादा है।


रामदेव अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी में टॉपलाइन मोमेंटम नजर आ रही है। लेकिन कंपनी के मार्जिन को लेकर थोड़ी दिक्कतें है और उनकी लागत में भी कमी दिख रही है। आगे कंपनियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीद नजर आ रही है।

बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकों का वैल्यूएशन अभी बहुत महंगा नहीं है। बैकों के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद नजर आ रही है। कंपनियों के कैपेक्स का फायदा आगे बैंकों को होगा। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में अभी यूफोरिया नहीं दिख रहा है । बैंकों और कंपनियों की बैलेंसशीट साफ-सुथरी हुई है। आगे आने वाले 12 महीनों में बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी आ सकती है।

सुस्त रह सकती है आईटी सेक्टर की चाल

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों अच्छा कर रही है। लेकिन भारतीय बाजार में आईटी सेक्टर में सुस्ती संभव है । हालांकि अच्छी आईटी कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्लोडाउन से इनकार किया, 20 फीसदी ग्रोथ की जताई उम्मीद

न्यू एज कंपनियों में करें निवेश

उन्होंने आगे कहा कि न्यू एज कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। न्यू एज कंपनियों का बिजनेस मॉडल अच्छा है और इनमें विस्तार की बड़ी गुंजाइश नजर आ रही है। न्यू एज कंपनियों में बेहतर वैल्यूएशन वाली कंपनियों पर फोकस करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।