वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड निवेश में मिलेनियल्स की 54% हिस्सेदारी, SIP के जरिए आया 29% पैसा

CAMS की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.03 लाख करोड़ रुपए का एमएफ निवेश हुआ है। वहीं, इनकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 96.425 करोड़ रुपए रही है। इसमें भी खास बात ये भी है कि इन मिलेनियल्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल हुए हैं। उनमें से 54 फीसदी निवेशक मिलेनियल्स है

अपडेटेड May 05, 2023 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
CAMS की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड महामारी के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों की बड़ी आमद हुई है

वित्त वर्ष 2020 से अब तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नए निवेशकों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिली है। युवाओं में म्यूचुअल फंड को लेकर उत्साह बढ़ा है। इसमें में सबसे ज्यादा योगदान मिलेनियल्स का रहा है। मिलेनियल्स को जेन “Y”(जेनरेशन वॉय) के नाम से भी जाना जाता है। बताते चलें की 1981-1996 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को मिलेनियल्स कहा जाता है। CAMS की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में 84.8 लाख नए मिलेनियल निवेशक म्यूचुअल फंड निवेशकों के समूह में शामिल हुए हैं। इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.54 करोड़ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के पंजीकरण हुए हैं।

वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल

CAMS की इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस अवधि में मिलेनियल्स की तरफ से 1.03 लाख करोड़ रुपए का एमएफ निवेश हुआ है। वहीं, इनकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 96.425 करोड़ रुपए रही है। इसमें भी खास बात ये भी है कि इन मिलेनियल्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 1.57 करोड़ नए निवेशक शामिल हुए हैं। उनमें से 54 फीसदी निवेशक मिलेनियल्स हैं। इस अवधि में म्युचुअल फंड में हुए कुल 5.34 करोड़ रुपए के एसआईपी में 29 फीसदी योगदान मिलेनियल्स से आया था।


कोविड महामारी के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों की बड़ी आमद

CAMS की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड महामारी के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों की बड़ी आमद हुई है। वित्त वर्ष 2019 में एमएफ इंडस्ट्री में 29 लाख नए निवेशक आए। वहीं, वित्त वर्ष 2020 में 21.2 लाख नए निवेशक जुड़े। जबकि, वित्त वर्ष 2021 में भी करीब इतने की निवेशक एमएफ इंडस्ट्री से जुड़े थे। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में एमएफ के साथ जुड़ने वाले निवेशकों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिली है। इस साल एमएफ इंडस्ट्री के साथ 48 लाख नए निवेशक जुड़े हैं। बाजार में भारी उठापटक के बावजूज वित्त वर्ष 2023 में भी एमएफ इंडस्ट्री में भारी मात्रा में नए निवेशक जुड़े हैं।

डीमैट एकाउंट खुलने की दर दिसंबर 2020 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आई, SIP से बाजार को मिला सपोर्ट

इन नए निवेशको में मिलेनियल्स का बड़ा योगदान रहा

वित्त वर्ष 2019-23 की अवधि में एमएफ इंडस्ट्री में आए नए निवेशकों में मिलेनियल्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी से लेकर 57 फीसदी तक रही है।  वित्त वर्ष 2020 में उनकी हिस्सेदारी 57 के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गई।

मिलेनियल्स निवेशकों में भी 1991 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों की संख्या पांच साल की अवधि में लगातार बढ़ी है। एमएफ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले वाले सभी मिलेनियल्स में से 50 फीसदी का जन्म 1991-96 के बीच हुआ है। जबकि इनमें से 30 फीसदी का जन्म 1986-1990 के बीच हुआ है। वहीं, बाकी का जन्म पहले के वर्षों में हुआ।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 05, 2023 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।