Gainers & Losers: 12 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Kalyan Jewellers का शेयर आज रिकॉर्ड स्तर हिट करता आया। एचएसबीसी (HSBC) ने कल्याण ज्वैलर्स टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। पिछले 2 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 8 गुना से अधिक की तेजी आई है। इसके बावजूद HSBC ने इस शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बरकरार रखा है।ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर अपनी 'buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है और इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Gainers & Losers: निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Minda Corp | CMP: Rs 537 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। मिंडा कॉर्प लिमिटेड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ने आज 12 सितंबर को अपनी बैठक में ₹1000 करोड़ की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी इस राशि को जुटाने के लिए प्राइवेट या पब्लिक ऑफरिंग के अन्य तरीकों पर भी विचार कर रही है।

Varun Beverages | CMP: Rs 649 | पेप्सिको लिमिटेड के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर में से एक के शेयरों में स्टॉक विभाजन के बाद कारोबार शुरू होने के पहले दिन 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस सप्ताह अब तक चार कारोबारी सत्रों में से शेयर में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।


Zomato | CMP: Rs 283 | आज यह शेयर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ बढ़त के साथ बंद हुआ। UBS ने जोमैटो के लिए एक बार फिर से अपनी 'buy' रेटिंग दोहराई है और स्टॉक को 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। UBS ने नोट किया कि अगस्त महीने में इंडस्ट्री के वॉल्यूम में मासिक आधार पर लगभग 2.5% की बढ़ोतरी हुई।

Thermax | CMP: Rs 4,659 | कंपनी ने CERES POWER के साथ ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन के लिए करार किया है।इस खबर के बाद शेयर आज दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान 5 फीसदी की बढ़त के साथ 4689 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।

Kalyan Jewellers | CMP: Rs 689 | आज यह शेयर रिकॉर्ड स्तर हिट करता आया। एचएसबीसी (HSBC) ने कल्याण ज्वैलर्स टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। पिछले 2 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 8 गुना से अधिक की तेजी आई है। इसके बावजूद HSBC ने इस शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बरकरार रखा है।ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर अपनी 'buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है और इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया।

MTNL | CMP: Rs 56.51 | आज यह पीएसयू कंपनी का शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपरसर्किट पर बंद हुआ। दरअसल, एनबीसीसी इंडिया और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के बीच नई दिल्ली में एमटीएनएल के एक प्रमुख लैंड पार्सल को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस परियोजना का मूल्य लगभग 1,600 करोड़ रुपये है।

Nykaa | CMP: Rs 207.6 |Kotak Institutional Equites द्वारा स्टॉक की रेटिंग घटाने के बाद स्टॉक के शुरुआती सत्र में गिरावट देखने को मिला। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि पिछले तीन महीनों में शेयर की कीमत में 34 फीसदी की तीव्र वृद्धि के कारण इसकी रेटिंग को 'add' से घटाकर 'sell' कर दिया गया है।

Adani Ports | CMP: Rs 1,469 | आज यह शेयर बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने गुजरात के कांडला में बर्थ नंबर 13 को विकसित करने के लिए दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (DPA) के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक नई सहायक कंपनी, DPA कंटेनर और क्लीन कार्गो टर्मिनल लिमिटेड, संचालन संभालेगी। APSEZ को DBFOT मॉडल के तहत बर्थ को विकसित करने और संचालित करने के लिए 30 साल की रियायत के लिए जुलाई 2024 में LOI प्राप्त हुआ। 5.7 MMT वार्षिक क्षमता वाली 300 मीटर की बर्थ के FY27 तक चालू होने की उम्मीद है।

IEX | CMP: Rs 217 | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 218 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने शेयर का टारगेट प्राइस 219 रुपये से बढ़ाकर 262 रुपये कर दिया है और इसमें खरीदारी की राय दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।