Credit Cards

Minda Corp के शेयरों में 4% की गिरावट, 3 दिनों में 9% तक टूटा स्टॉक, क्या है वजह

ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। MCL ने Pricol के लगभग 2 करोड़ इक्विटी शेयर 208.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयरों में आज मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Minda Corp share price : मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयरों में आज मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह NSE पर इंट्रा-डे ट्रेड में 193.80 रुपये के निचले लेवल तक चला गया था। हालांकि, इस समय यह थोड़ी रिकवरी के साथ लगभग 3 फीसदी टूटकर 196.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 दिनों में इसके शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल, MCL ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस डील के बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

400 करोड़ में हुई है डील

ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। MCL ने Pricol के लगभग 2 करोड़ इक्विटी शेयर 208.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। कंपनी ने कहा कि यह एक ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन है और इसके लिए कोई पूर्व मंजूरी नहीं ली गई है। Pricol ऑटोमोटिव कंपोनेंट और प्रोडक्ट्स/इक्विपमेंट्स के कारोबार में लगी हुई है। MCL ने कहा कि Pricol के शेयरों का अधिग्रहण केवल एक फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट है, कंपनी को Pricol के शेयरधारक के रूप में अधिकारों के अलावा Pricol में कोई विशेष अधिकार प्रदान नहीं किया गया है।


ब्रोकरेज फर्म की राय

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए होल्ड करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म उद्योग जगत से आगे बढ़ने और नई तकनीकी क्षमताओं के विकास के कंपनी के प्रयास को देखते हुए इसे लेकर पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "हम Pricol में इस निवेश के पीछे कंपनी की रणनीतिक मंशा और किसी भी संभावित अधिग्रहण के मामले में b/s रिस्क पर स्पष्टता की कमी के बीच स्टॉक को 'buy' से 'hold' पर डाउनग्रेड करते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।