निफ्टी में सेकंड हाफ में दिख सकता है माइनर पुल बैक, मार्केट छू सकता है सुबह के हाई लेवल्स - एक्सपर्ट

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने कहा कि इस समय छुट्टियों को माहौल है लिहाजा मार्केट पूरी तरह से घरेलू रुझानों पर चल रहा है। कुल मिलाकर बाजार का स्ट्रक्चर निगेटिव बायस के साथ नजर आ रहा है। निफ्टी का ओआई डेटा देखें तो हमे पता चलता है इसमें 23800 से 24000 के बीच कॉल राइटर्स नजर आ रहे हैं। जबकि 23700 के लेवल पर पुट राइटर्स का कनविक्शन स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने कहा कि आज इंट्राडे में इसमें थोड़ी-बहुत रिकवरी देखने को मिल सकती है। इसलिए मुझे लगता है आज बाजार में सेकंड हाफ में माइनर पुल बैक देखने को मिल सकता है

Nifty Strategy During Market Hours : आज गुरूवार 26 दिसंबर को बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिलहाल मामूली बढ़त पर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि इस समय छुट्टियों को माहौल है लिहाजा मार्केट पूरी तरह से घरेलू रुझानों पर चल रहा है। कुल मिलाकर बाजार का स्ट्रक्चर निगेटिव बायस के साथ नजर आ रहा है। निफ्टी का ओआई डेटा देखें तो हमे पता चलता है इसमें 23800 से 24000 के बीच कॉल राइटर्स नजर आ रहे हैं। आज की बात करें तो आज एक्सपायरी का दिन है आज के दिन 23700 के लेवल पर पुट राइटर्स के कनविक्शन स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है। जबकि 23800 के लेवल्स पर 2 करोड़ 40 लाख कॉल राइटर्स देखने को मिल रहे हैं। इसलिए हमारा मानना है कि आज निफ्टी इन 100 अंकों के दायरे में कारोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है।

SSJ Finance के विरल छेड़ा की बाजार पर राय

विरल छेड़ा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी में आज हमें अच्छी ओपनिंग देखने को मिली थी। ये करीब 51750 के करीब नजर आ रहा था। लेकिन उसके बाद वहां से इसमें 400 प्वाइंट का करेक्शन देखने को मिला है। इसके बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में इस समय 51000 पर एक सपोर्ट दिख रहा है। अगर इंडेक्स ये लेवल ब्रेक करता है तो फिर से हमें 50800 - 50700 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। अगर निफ्टी में पुल बैक आता है तो उसे बैंक निफ्टी से सपोर्ट मिल सकता है। अगर बैंक निफ्टी 51000 के लेवल्स को बचाने में कामयाब रहता है तो इसमें फिर से 51350-51500 के लेवल्स तक उछाल देखने को मिल सकता है।


सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

Prithvi Finmart के हरीश जुजारे की बाजार पर राय

हरीश जुजारे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर सेलिंग प्रेशर देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऊपर की तरफ 23850 के ऊपर क्लोजिंग नहीं दे पा रहा है। यहां पर रेजिस्टेंस जोन बना रहा है। लेकिन मुझे लगता है आज इंट्राडे में इसमें थोड़ी-बहुत रिकवरी देखने को मिल सकती है। आज मार्केट में मेजर सेलिंग जैसा कुछ नहीं है। इसलिए मुझे लगता है आज बाजार में सेकंड हाफ में माइनर पुल बैक देखने को मिल सकता है। मार्केट सुबह के हाई लेवल्स को छू सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Dec 26, 2024 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।