M&M Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर पर सीएलएसए (CLSA) ने बुलिश नजरिया रखा है। सीएलएसए ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर "Outperform " रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और इसके लिए 3440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा स्तर से 20 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। बता दें कि जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 70.52 फीसदी की तेजी आई है। बीते 25 सालों में से 18 साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में सकारात्मक रिटर्न दिया है।
सीएलएसए ने अपनी इंडिया फॉरम 2024 में राजेश जेजुरिकार को हॉस्ट किया था और इस दौरान सीएलएसए को कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव लगी। सीएलएसए ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि SUV में बेहतर डिमांड के चलते कंपनी ने Q2 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। उसी को देखते हुए कंपनी का ध्यान अब एंट्री लेवल SUV से मिड और प्रीमियम मॉडल की तरफ बढ़ रहा है। और कंपनी मानती है कि कंज्यूमर एक्सट्रा फीचर्स के लिए 10% ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि थार SUV का डिमांड।
सीएलएसए ने कहा है कि थार SUV की मंथली बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और कंपनी इसमें और तेजी की उम्मीद कर रही है। सीएलएसए ने कंपनी की थार ROXX लॉन्च से बिक्री और बढ़ने का अनुमान लगाया है।
ICE मॉडल के लिए ग्राहक ज्यादा पैसे देने को तैयार है क्योंकि ICE मॉडल पर GST रेट कम होता है। सीएलएसए का मानना है कि FY25-26 में नए मॉडल से ज्यादा ग्रोथ मुमकिन है। कई EV से कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी (CAFE) नियम की चुनौती से निपट पाएंगे।
सीएलएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 12 महीने में कई EV लॉन्ग करेगी। अगले हफ्ते 2 EV XEV 9e और BE 6e से पर्दा उठाएंगे। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिकी बाजार पर फोकस बना हुआ है।
बता दें कि बीते 25 सालों में से 18 साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में सकारात्मक रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,222.10 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 1,535.00 रुपये पर है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 70.52 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 1 साल में इसने 86.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल में शेयर ने 219.25 फीसदी की तेजी दिखाई है। 19 नवंबर को एमएंडएम का शेयर एनएसई पर 102.05 रुपये यानी 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2948.95 रुपये पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।