Credit Cards

M&M Share Price: 2024 में अब तक 70% से ज्यादा की तेजी के बाद क्या शेयर भरेगा नई तेजी की उड़ान, जानें क्या है CLSA की राय

M&M Share Price: सीएलएसए ने कहा है कि थार SUV की मंथली बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और कंपनी इसमें और तेजी की उम्मीद कर रही है। सीएलएसए ने कंपनी की थार ROXX लॉन्च से बिक्री और बढ़ने का अनुमान लगाया है।

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
ICE मॉडल के लिए ग्राहक ज्यादा पैसे देने को तैयार है क्योंकि ICE मॉडल पर GST रेट कम होता है।

M&M Share Price:  महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर पर सीएलएसए (CLSA) ने बुलिश नजरिया रखा है। सीएलएसए ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर "Outperform " रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और इसके लिए 3440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा स्तर से 20 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। बता दें कि जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 70.52 फीसदी की तेजी आई है। बीते 25 सालों में से 18 साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में सकारात्मक रिटर्न दिया है।

सीएलएसए ने अपनी इंडिया फॉरम 2024 में राजेश जेजुरिकार को हॉस्ट किया था और इस दौरान सीएलएसए को कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव लगी। सीएलएसए ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि SUV में बेहतर डिमांड के चलते कंपनी ने Q2 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। उसी को देखते हुए कंपनी का ध्यान अब एंट्री लेवल SUV से मिड और प्रीमियम मॉडल की तरफ बढ़ रहा है। और कंपनी मानती है कि कंज्यूमर एक्सट्रा फीचर्स के लिए 10% ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि थार SUV का डिमांड।

सीएलएसए ने कहा है कि थार SUV की मंथली बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और कंपनी इसमें और तेजी की उम्मीद कर रही है। सीएलएसए ने कंपनी की थार ROXX लॉन्च से बिक्री और बढ़ने का अनुमान लगाया है।


ICE मॉडल के लिए ग्राहक ज्यादा पैसे देने को तैयार है क्योंकि ICE मॉडल पर GST रेट कम होता है। सीएलएसए का मानना है कि FY25-26 में नए मॉडल से ज्यादा ग्रोथ मुमकिन है। कई EV से कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी (CAFE) नियम की चुनौती से निपट पाएंगे।

सीएलएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 12 महीने में कई EV लॉन्ग करेगी। अगले हफ्ते 2 EV XEV 9e और BE 6e से पर्दा उठाएंगे। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिकी बाजार पर फोकस बना हुआ है।

कैसे रही शेयर की चाल

बता दें कि बीते 25 सालों में से 18 साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में सकारात्मक रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,222.10 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 1,535.00 रुपये पर है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 70.52 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 1 साल में इसने 86.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल में शेयर ने 219.25 फीसदी की तेजी दिखाई है। 19 नवंबर को एमएंडएम का शेयर एनएसई पर 102.05 रुपये यानी 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2948.95 रुपये पर बंद हुआ।

Market Pressure: बाजार में उछाल पर बिकवाली का टेक्स्चर कायम, अगले 3 महीने में खरीदारी के मिलेंगे अच्छे मौके- अभय अग्रवाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।