Credit Cards

M&M Shares at Record High: Q3 नतीजे पर सवार एमएंडएम के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेज का ये है रुझान

M&M Shares at Record High: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबावों के बीच ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर आई। दिसंबर तिमाही में एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी वेईकर्स) और ट्रैक्टर्स की मजबूत मांग पर इसके नतीजे भी शानदार आए

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
M&M के शेयर 10 फरवरी को 2 प्रतिशत बढ़कर 3,270.95 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गये। सुबह 09.19 बजे शेयर एनएसई पर 3,244.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे

M&M Shares at Record High: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबावों के बीच ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर आई। दिसंबर तिमाही में एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी वेईकर्स) और ट्रैक्टर्स की मजबूत मांग पर इसके नतीजे भी शानदार आए। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म भी इसे लेकर बुलिश हैं। इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव किया और इंट्रा-डे में यह 2.46 फीसदी उछलकर 3,276.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते तेजी गायब हो गई और आज BSE पर यह 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 3133.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

M&M पर ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

ऐसे समय में जब ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां जूझ रही हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्थायी नतीजे के चलते ब्रोकरेजेज इसे लेकर बुलिश हैं। नोमुरा ने 3681 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। नोमुरा के मुताबिक ट्रैक्टर सेगमेंट और इसकी आने वाली इलेक्ट्रिक कार से इसके कारोबार को अच्छा सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के इलेक्ट्रिक वेईकल सेगमेंट पर दांव लगाते हुए सीएलएसए के एनालिस्ट ने भी इसे 3510 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। सीएलएसए का मानना है कि XUV 3XO और थार रॉक्स जैसे नए एसयूवी मॉडल से कंपनी का मार्केट में दबदबा बढ़ेगा और ईवी से इसके मार्जिन पर दबाव कम होगा।


मैक्वेरी भी ईवी को लेकर काफी पॉजिटिव है और आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3643 रुपये कर दिया है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस तो जेफरीज ने दिया हुआ है। जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग के साथ 4075 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म ने यह भी सामने रखा है कि कंपनी के ईबीआईटीडीए की ग्रोथ लगातार 11वें महीने दोहरे अंकों में रही है। ब्रोकरेज ने इसके मार्जिन में सुधार, मार्च तिमाही में ट्रैक्टर की बिक्री में उछाल के आसार, बढ़ते पोर्टफोलियो और मार्केट में दबदबा बनाए रखने की तारीफ की है। यूबीएस सिक्योरिटीज ने 3460 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है क्योंकि ब्रोकरेज का मानना है कि इसका वैल्यूएशन ऐतिहासिक एवरेज से काफी ऊपर है जिसके चलते अधिक तेजी की गुंजाइश कम है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एमएंडएम के शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। पिछले साल 13 फरवरी 2024 को यह 1623.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 101.84 फीसदी उछलकर आज 10 फरवरी 2025 को 3276.30 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

M&M के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।