Credit Cards

Mobikwik के शेयरों में 11% की तूफानी तेजी, इस विदेशी निवेशक ने बेच दी पूरी हिस्सेदारी

Mobikwik Shares: वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems) के शेयरों में आज 2 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी तक उछलकर 262 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। मोबिक्विक के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
Mobikwik Shares: अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) के पास मोबिक्विक की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी थी

Mobikwik Shares: वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems) के शेयरों में आज 2 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी तक उछलकर 262 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। मोबिक्विक के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने मोबिक्विक के 16.44 लाख शेयरों को औसतन 238.45 रुपये के भाव पर बेचा। इस डील की कुल वैल्यू लगभग 39.21 करोड़ रुपये रही। ये शेयर मोबिक्विक की कुल इक्विटी का करीब 2.1% हिस्सा हैं, जो जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक ADIA की पूरी हिस्सेदारी थी।

दूसरे बड़े शेयरधारक

ADIA के अलावा, मोबिक्विक में कई बड़े विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी है। इनमें पीक XV पार्टनर्स (9.92 प्रतिशत), सिस्को सिस्टम्स (1.54 प्रतिशत) और अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल रिलेटेड सर्विसेज कंपनी इंक (1.34 प्रतिशत) शामिल है। इनके अलावा गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (3.01 प्रतिशत), सोसाइटी जेनरल (1.2 प्रतिशत), और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स (1.12 प्रतिशत) की भी कंपनी में हिस्सेदारी है।


तिमाही नतीजे और कंपनी की स्थिति

मोबिक्विक ने जून तिमाही में 41.9 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा दर्ज किया। कंपनी के हाई-मार्जिन फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पर दबाव बना रहा, क्योंकि कंपनी रणनीतिक बदलावों की प्रक्रिया में है। हालांकि कंपनी का अनुमान है कि वह FY26 की दूसरी छमाही तक रिकवरी करेगी और EBITDA के स्तर पर वह ब्रेकईवन को हासिल कर लेगी।

कंपनी का जून तिमाही में रेवेन्यू 271.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 342.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.7% कम है। तिमाही आधार पर घाटा मार्च तिमाही के 56 करोड़ रुपये से घटकर 41.9 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू में भी तिमाही आधार पर 1.3% की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

शेयर का हाल

सुबह 10.45 बजे के करीब, मोबिक्विक के शेयर 8.41 फीसदी की तेजी के साथ 258.32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.13 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 57 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: 35% तक चढ़ सकता है इस रियल एस्टेट कंपनी का शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।