Credit Cards

बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में बनेगा पैसा, PAYTM और जोमैटो का आया जमाना: दीपन मेहता

दीपन मेहता ने कहा कि आगे चलकर न्यू एज कंपनियों के मुनाफे में आने की उम्मीद बढ़ी है। लिस्टिंग के बाद न्यू एज कंपनियों के मैनेजमेंट की कोशिश रही है कि लिस्ट होने के बाद कैसे यह कंपनियां पॉजिटीव एबिटा के साथ कामकाज करेगी और अभी यह रास्ता उन कंपनियों को नजर रहा है। ऐसे में जिन निवेशकों का लंबी अवधि का नजरिया है वह PAYTM, जोमैटो जैसे न्यू एज कंपनियों में निवेश कर सकती है

अपडेटेड Jun 10, 2023 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में मौजूदा तेजी आगे भी जारी रह सकती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ELIXIR EQUITIES के दीपन मेहता का कहना है कि आगे न्यू एज कंपनियों को मुनाफा हो सकता है। वहीं कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर में भी उन्हें अच्छी तेजी की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल गुड्स में प्राज इंडस्ट्रीज पसंद है। सीएनबीसी-आवाज से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि आगे चलकर न्यू एज कंपनियों के मुनाफे में आने की उम्मीद बढ़ी है। लिस्टिंग के बाद न्यू एज कंपनियों के मैनेजमेंट की कोशिश रही है कि लिस्ट होने के बाद कैसे यह कंपनियां पॉजिटीव एबिटा के साथ कामकाज करेगी और अभी यह रास्ता उन कंपनियों को नजर रहा है। ऐसे में जिन निवेशकों का लंबी अवधि का नजरिया है वह PAYTM, जोमैटो जैसे न्यू एज कंपनियों में निवेश कर सकती है। क्योंकि PAYTM, जोमैटो से आगे अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

    लंबी अवधि के लिए IT कंपनियां बेहतर

    आईटी कंपनियों पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए जो भी मुश्किलें आ रही है उसे देखते हुए इस सेक्टर में स्टॉक स्पेशिफिक रहने की सलाह होगी। हालांकि इस सेक्टर में ऐसी भी कंपनियां है जहां हिट आ सकता है लेकिन कई ऐसी भी कंपनियां रहेगी जहां पर डिमांड को लेकर कोई समस्या नहीं है। आगे आईटी सेक्टर में सिलेक्टिव स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिलेगा। लॉर्ज और मिडकैप आईटी कंपनियों में आगे थोड़ा निगेटिव इपेक्ट आ सकता है। लेकिन लंबी अवधि के लिए IT कंपनियां बेहतर नजर आ रहा है। लिहाजा जो निवेशक 1 साल इस सेक्टर को दे सकते है उनके लिए इस सेक्टर से पैसा बन सकता है।


    सीमेंट कंपनियों पर निगेटिव आउटलुक

    दीपन मेहता ने सीमेंट सेक्टर को लेकर निगेटिव आउटलुक दिया है। उनका कहना है कि जिस तरह से इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की कैपिसिटी एड हो रही है वो आगे चलकर इन्वेस्टमेंट के रीजनल रिटर्न पर असर डाल सकती है। हालांकि कंपनियों मुनाफा दर्ज करेगी लेकिन कैपिटल यूटिलाइजेशन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन और रिटर्न रेशियों इन सभी पर थोड़ा असर आ सकता है। इसकी वजह से मैं सीमेंट कंपनियों पर निगेटिव है। हालांकि आनेवाले तिमाहियों में कंपनियों के नतीजे बेहतर रहेगे लेकिन लॉन्ग टर्म में यह सेक्टर निराश कर सकता है।

    बैंकिंग पर पॉजिटिव, सेक्टर में और तेजी बढ़ेगी

    बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में मौजूदा तेजी आगे भी जारी रह सकती है। जब तक बैंकों की एनपीए साइकिल कंट्रोल में रहती है तब तक बैंकिंग स्टॉक में तेजी जारी रहेगी। यह एक सेफ सेक्टर है। लिहाजा मेरा नजरिया बैंकिंग सेक्टर पर पॉजिटीव बना हुआ है। आगे बैंकिंग सेक्टर में और तेजी देखने को मिलेगी।

    Market outlook: निफ्टी 18600 के नीचे हुआ बंद, जानिए 12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।