Credit Cards

Market outlook: निफ्टी 18600 के नीचे हुआ बंद, जानिए 12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market: यूरोपियन और एशियाई बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी रही। आरबीआई की मौद्रिक नीति के चलते भारत के बाजारों में तेजी आई थी। अब आरबीआई का फैसला उम्मीद के अनुरूप आने के साथ ही निवेशकों ने मुनाफावसूली करनी शुरू कर दी है। बाजार शॉर्ट टर्म में अस्थिर रह सकते हैं

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Stock market: बैंक निफ्टी इंडेक्स वर्तमान में बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है। मंदड़िए ऊपरी स्तरों पर अपना नियंत्रण बनाए हुए हैं। 44300 और 44500 के बीच का रजिस्टेंस जोन मजबूत साबित हुआ है

Stock market: भारतीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और पावर को छोड़ कर लगभग सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच बाजार में काफी अस्थिरता देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62625.63 पर और निफ्टी 71.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18563.40 पर बंद हुआ। बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला था। कारोबारी सत्र के शुरुआती कुछ घटों में ये हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबारी सत्र को दूसरे हिस्से में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 78 अंक और 29 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

स्टॉक और सेक्टर

हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लेबोरेटरीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और आयशर मोटर्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और तेल और गैस 0.5-1 फीसदे टूटे हैं। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।


इंडिया सीमेंट्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और टाटा कम्युनिकेशंस में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एसआरएफ और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और डेल्टा कॉर्प के वॉल्यूम में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

एथर इंडस्ट्रीज, ज़ोमैटो, एनटीपीसी, जीनस पावर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एस्ट्रल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, जस्ट डायल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टेक्समैको रेल, सोनाटा सॉफ्टवेयर और उषा मार्टिन उन शेयरों में शामिल हैं जिन्होंने बीएसई पर अपना 52-वीक हाई हिट किया।

12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि यूरोपियन और एशियाई बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी रही। आरबीआई की मौद्रिक नीति के चलते भारत के बाजारों में तेजी आई थी। अब आरबीआई का फैसला उम्मीद के अनुरूप आने के साथ ही निवेशकों ने मुनाफावसूली करनी शुरू कर दी है। बाजार शॉर्ट टर्म में अस्थिर रह सकते हैं। अब बाजार का फोकस अगले सप्ताह की यूएस एफओएमसी बैठक पर शिफ्ट हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी रूप से, निफ्टी ने 18775 के पास प्रतिरोध का सामना किया और वहीं से इसका रुख बदल गया। वीकली चार्ट्स पर, इंडेक्स ने हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन बनाया है जो मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत देता है। जब तक इंडेक्स 18675 से नीचे कारोबार कर रहा है, कमजोरी की भावना बनी रहने की संभावना है। इसके नीचे जाने पर यह 20 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 18450 तक फिसल सकता है। आगे भी गिरावट भी जारी रह सकती है जो इंडेक्स को 18350 तक खींच सकती है। दूसरी तरफ 18675 का स्तर पार करने के बाद ही अब नई तेजी संभव है। अगर निफ्टी 18675 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी 18800-18900 तक जा सकती है।

माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर CRISIL की रिपोर्ट, लगाएंगी बड़ी छलांग

एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स वर्तमान में बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है। मंदड़िए ऊपरी स्तरों पर अपना नियंत्रण बनाए हुए हैं। 44300 और 44500 के बीच का रजिस्टेंस जोन मजबूत साबित हुआ है। ये इंडेक्स को ऊपर की ओर जाने से रोक रहा है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 43700 पर सपोर्ट है। अगर इंडेक्स इस सपोर्ट से ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है। वहीं अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर और गिरावट आ सकती है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 44300 और 44500 के रजिस्टेंस जोन को पार करने में सफलता हासिल कर लेता हो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।