Get App

सेंसेक्स और निफ्टी में संभलने की कोशिश जारी, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और अम्बर एंटरप्राइज में कराई ट्रेंडिंग

Hero Motocorp के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली कॉल 114.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 145-170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 80 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 11:57 AM
सेंसेक्स और निफ्टी में संभलने की कोशिश जारी, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और अम्बर एंटरप्राइज में कराई ट्रेंडिंग
Amber Enterprises पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 6378 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: आज सेंसेक्स और निफ्टी की संभलने की कोशिश नजर आ रही है। लेकिन बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम जारी है। 6 सेशन में दोनों इंडेक्स करीब 10- 10% टूट गये। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ऊंचाई से 20 परसेंट फिसला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने हीरो मोटोकॉर्प पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने आयशर मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने अंबर एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hero Motocorp

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Hero Motocorp के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 114.50 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 145-170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 80 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Eicher Motors Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Eicher Motors में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Eicher Motors में 5177 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5260 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5130 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें