Top 4 Intraday Stocks: आज सेंसेक्स और निफ्टी की संभलने की कोशिश नजर आ रही है। लेकिन बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम जारी है। 6 सेशन में दोनों इंडेक्स करीब 10- 10% टूट गये। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ऊंचाई से 20 परसेंट फिसला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने हीरो मोटोकॉर्प पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने आयशर मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने अंबर एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
