PSU स्टॉक्स में तगड़ा करेक्शन, अपने पीक से 50% तक आए नीचे; Cochin Shipyard, IRCON, IRFC समेत ये नाम हैं लिस्ट में

PSU Stocks Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी डिफेंस PSU के शेयरों में भी अपने पीक से 20% से अधिक की गिरावट आई है। REC, PFC, SJVN, NHPC और BHEL जैसे अधिकांश पावर PSU स्टॉक अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 25% से 30% के बीच गिर चुके हैं

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
पावर ग्रिड को छोड़कर ज्यादातर पावर PSU स्टॉक अपने पीक से 25% से ज्यादा नीचे आ चुके हैं।

पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (PSE) के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाले Nifty PSE इंडेक्स के 20 में से 10 शेयर अपने 52 वीक के हाई या पीक से 10% से ज्यादा नीचे चल रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर पीएसयू स्टॉक अपने पीक से 30% से लेकर 50% तक नीचे हैं। इतना करेक्शन देख चुके शेयरों में कोचीन शिपयार्ड, IRFC, इरकॉन, रेलटेल जैसे नाम शामिल हैं।

सबसे पहले बात करें शिपबिल्डर कोचीन शिपयार्ड की तो इसके शेयरों ने इस साल जुलाई में निफ्टी पर ₹2,979.45 रुपये पर 52 सप्ताह का फ्रेश हाई क्रिएट किया था। इस लेवल से स्टॉक 47% की गिरावट देख चुका है। 7 अक्टूबर को शेयर की कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1571.50 रुपये पर है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, इरकॉन और भारत डायनेमिक्स कितना लुढ़का


गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने इस साल जुलाई में निफ्टी पर ₹2,833.8 का पीक देखा था। स्टॉक इस लेवल से 45% से ज्यादा नीचे आ चुका है। 7 अक्टूबर को यह एनएसई पर 7 प्रतिशत टूटकर 1,543 रुपये पर बंद हुआ। सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने इस साल 15 जुलाई को ₹351.60 का पीक देखा था। शेयर इस लेवल से 41 प्रतिशत नीचे आ चुका है। 7 अक्टूबर को कीमत एनएसई पर करीब 5 प्रतिशत टूटकर 207 रुपये पर बंद हुई है।

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने इस साल 5 जुलाई को एनएसई पर ₹1,794.70 का रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया था। शेयर इस स्तर से 37% से ज्यादा गिर चुका है। 7 अक्टूबर को कीमत 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत होकर 1,122.95 रुपये पर बंद हुई।

IRFC, रेलटेल और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में कितना करेक्शन

IRFC की बात करें तो इसने एनएसई पर 15 जुलाई को ₹229 रुपये पर 52 सप्ताह का फ्रेश हाई देखा था। तब से लेकर अब तक शेयर 37% गिर चुका है। 7 अक्टूबर को एनएसई पर कीमत 5 प्रतिशत टूटकर 144.44 रुपये पर बंद हुई। ब्रॉडबैंड और VPN सर्विसेज देने वाली नवरत्न पीएसयू रेलटेल के शेयरों ने इस साल की शुरुआत में ₹617.80 से अधिक का पीक क्रिएट किया था, लेकिन तब से इसमें गिरावट जारी है। शेयर अपने पीक से 36% गिर चुका है। 7 अक्टूबर को कीमत एनएसई पर 8 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 396 रुपये पर बंद हुई।

Vedanta का शेयर आगे छू सकता है ₹600 का लेवल, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने जुलाई की शुरुआत में ₹5,860 का उच्च स्तर देखा था। तब से लेकर अब तक शेयर 33% से अधिक गिर चुका है। 7 अक्टूबर को शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा ​की गिरावट के साथ 3,929 रुपये पर बंद हुआ।

पावर ग्रिड को छोड़कर ज्यादातर पावर पीएसयू स्टॉक 25% से ज्यादा गिरे

REC, PFC, SJVN, NHPC और BHEL जैसे अधिकांश पावर पीएसयू स्टॉक अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 25% से 30% के बीच गिर चुके हैं। केवल पावर ग्रिड का शेयर ही ऐसा है, जो रिकॉर्ड उच्च स्तर से केवल 10% नीचे आया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी डिफेंस पीएसयू के शेयरों में भी अपने पीक से 20% से अधिक की गिरावट आई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।