Vedanta का शेयर आगे छू सकता है ₹600 का लेवल, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Vedanta Share Price: शेयर 6 महीनों में 57 प्रतिशत और दो सप्ताह में 10 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2024 में शेयर की कीमत 94 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में 26 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ब्रोकरेज को FY26E तक EBITDA में सालाना आधार पर 25% CAGR और अगले दो वर्षों में 40-45% के रिटर्न ऑन इक्विटी का अनुमान है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
अनुमान है कि FY25E में Vedanta का एल्युमीनियम EBITDA साल-दर-साल आधार पर दोगुना होकर ₹22,100 करोड़ हो जाएगा।

Vedanta Stock Price: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर आगे बढ़त के साथ 600 रुपये का स्तर देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है। यह शेयर के 7 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। बीएसई पर वेदांता का शेयर इंट्राडे में 3 प्रतिशत लुढ़का। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 500.15 रुपये पर सेटल हुआ।

ICICI सिक्योरिटीज का कहना है, "हम देख रहे हैं कि वेदांता सभी सेगमेंट्स में अपनी ग्रोथ स्टोरी को दो 'V' और एक 'C' के इर्द-गिर्द बुन रही है, यानि वॉल्यूम, वैल्यू और कॉस्ट में कमी। खासकर अपने एल्युमीनियम और जिंक-इंडिया डिवीजंस में।" ब्रोकरेज को सभी डिवीजंस में बड़ी वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है, जिसमें एल्यूमीनियम और जिंक-इंडिया संभवतः आय वृद्धि के लिए आधार के रूप में काम करेंगे।

FY25E में एल्युमीनियम EBITDA सालाना आधार पर हो जाएगा दोगुना


ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि FY25E में एल्युमीनियम EBITDA साल-दर-साल आधार पर दोगुना होकर ₹22,100 करोड़ हो जाएगा। ऐसा हायर वॉल्यूम, कम लागत और LME एल्युमीनियम की बढ़ी हुई कीमतों के कारण होगा। कैप्टिव एल्युमीना, बॉक्साइट और कोयला उत्पादन में वृद्धि से भी आय में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की क्षमता विस्तार के बाद वर्तमान के 61% से बढ़कर 90% तक बढ़ने की उम्मीद है।

जिंक-इंडिया के मामले में ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वॉल्यूम ग्रोथ प्राइमरी अर्निंग्स ड्राइवर होगी। रिफाइंड मेटल और चांदी दोनों के उत्पादन में वृद्धि होगी। ICICI सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा कि तेल और गैस (ओएंडजी) उत्पादन FY26E तक अपने निचले स्तर पर पहुंच जाएगा।

Suzlon Energy का शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में, लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में गिरा

कर्ज को लेकर क्या अनुमान

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज अगले 2-3 वर्षों में 2.5 अरब डॉलर और कम हो जाएगा। पिछले ढाई वर्षों में 4.5 अरब डॉलर का कर्ज कम हुआ है। पिछले छह महीनों में टारगेटेड 3 अरब डॉलर के कर्ज में से लगभग 1 अरब डॉलर पहले ही कम हो चुका है। कुल मिलाकर, ब्रोकरेज को FY26E तक EBITDA में सालाना आधार पर 25% CAGR और अगले दो वर्षों में 40-45% के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का अनुमान है।

Reliance Power का शेयर 5% टूटा, लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लोअर सर्किट; साल 2024 में अब तक डबल कर चुका है पैसा

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।