Reliance Power का शेयर 5% टूटा, लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लोअर सर्किट; साल 2024 में अब तक डबल कर चुका है पैसा

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 23.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 54.25 रुपये और निचला स्तर 15.53 रुपये है। शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 11 प्रतिशत नीचे आ चुका है। एक साल में शेयर 157 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Power का मार्केट कैप गिरकर 19,454 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Reliance Power Stock Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में 7 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में ही तगड़ी बिकवाली हुई और लोअर सर्किट लग गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है, जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले शेयर में लगातार 15 दिन तेजी देखी गई थी और 1 अक्टूबर को शेयर में अपर ​सर्किट लगा था। 2 अक्टूबर को मार्केट गांधी जयंती के चलते बंद था।

रिलायंस पावर का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत टूटकर 48.43 रुपये पर खुला और लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 19,454 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। एक महीने के अंदर यह 60 प्रतिशत और दो सप्ताह में 27 प्रतिशत चढ़ा है।

Reliance Power बॉन्ड से जुटाएगी ₹4198 करोड़


हाल ही में रिलायंस पावर के बोर्ड ने बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,198 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दी है। साथ ही सभी कर्मचारियों के लिए एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस स्कीम (ESOS) को भी मंजूरी दी गई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ‘‘रिलायंस पावर के बोर्ड ने 5 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि 5 प्रतिशत ब्याज पर 10 साल की अवधि वाले अनसिक्योर्ड फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड के जरिए जुटाई जाएगी।’’

बॉन्ड वर्दे इनवेस्टमेंट पार्टनर्स के सहयोगियों को जारी किए जाएंगे। यह वैश्विक वैकल्पिक निवेश कंपनी है। रिलायंस पावर ने यह भी बताया है कि बोर्ड ने सभी कर्मचारियों को 1,180 करोड़ रुपये से अधिक के 22 करोड़ इक्विटी शेयर दिए जाने को लेकर ESOS को भी मंजूरी दी है। हालांकि अभी इसके लिए शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

Vodafone Idea का शेयर 9% तक लुढ़का, छुआ 52 वीक का फ्रेश लो; सरकार से एक नोटिस की खबर से जबरदस्त सेलिंग

Reliance Power से जुड़े लेटेस्ट डेवलपमेंट्स

  • 16 सितंबर को कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 500 MW/1000 MWh का एक बड़ा बैटरी स्टोरेज कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
  • 18 सितंबर को कंपनी ने कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के बकाया कर्ज के संबंध में अपनी कॉरपोरेट गारंटी, अंडरटेकिंग्स और सभी देनदारियों और दावों को रिलीज और डिस्चार्ज कर दिया है, जिसकी राशि 3,872.04 करोड़ रुपये है। यह भी कहा कि उसने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (सीएफएम) के साथ सभी विवादों को सुलझा लिया है।
  • 23 सितंबर को अपडेट आया कि रिलायंस पावर के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रमोटर्स कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे। प्रिफरेंशियल इश्यू में 33 रुपये प्रति शेयर/वारंट की कीमत पर 46.20 करोड़ इक्विटी शेयर/वॉरंट जारी किए जाने को मंजूरी दी गई।

MTNL का शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में, SBI के एक कदम से बिकवाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।