Reliance Power Stock Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में 7 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में ही तगड़ी बिकवाली हुई और लोअर सर्किट लग गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है, जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले शेयर में लगातार 15 दिन तेजी देखी गई थी और 1 अक्टूबर को शेयर में अपर सर्किट लगा था। 2 अक्टूबर को मार्केट गांधी जयंती के चलते बंद था।
रिलायंस पावर का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत टूटकर 48.43 रुपये पर खुला और लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 19,454 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। एक महीने के अंदर यह 60 प्रतिशत और दो सप्ताह में 27 प्रतिशत चढ़ा है।
Reliance Power बॉन्ड से जुटाएगी ₹4198 करोड़
हाल ही में रिलायंस पावर के बोर्ड ने बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,198 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दी है। साथ ही सभी कर्मचारियों के लिए एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस स्कीम (ESOS) को भी मंजूरी दी गई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ‘‘रिलायंस पावर के बोर्ड ने 5 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि 5 प्रतिशत ब्याज पर 10 साल की अवधि वाले अनसिक्योर्ड फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड के जरिए जुटाई जाएगी।’’
बॉन्ड वर्दे इनवेस्टमेंट पार्टनर्स के सहयोगियों को जारी किए जाएंगे। यह वैश्विक वैकल्पिक निवेश कंपनी है। रिलायंस पावर ने यह भी बताया है कि बोर्ड ने सभी कर्मचारियों को 1,180 करोड़ रुपये से अधिक के 22 करोड़ इक्विटी शेयर दिए जाने को लेकर ESOS को भी मंजूरी दी है। हालांकि अभी इसके लिए शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।
Reliance Power से जुड़े लेटेस्ट डेवलपमेंट्स
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।