MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 7 अक्टूबर को 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MTNL के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण सब-स्टैंडर्ड NPA घोषित किया है। SBI ने हाल ही में शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि 30 सितंबर तक MTNL ऋण खाते पर कुल बकाया 325.52 करोड़ रुपये था। बैंक उन खातों को NPA-सब-स्टैंडर्ड के रूप में क्लासिफाई करते हैं, जिनका डिफॉल्ट पीरियड 12 महीने से कम है और जो बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं।
MTNL का शेयर बीएसई पर 7 अक्टूबर को सुबह लाल निशान में 52.72 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत नीचे आया और 52.14 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 3,200 करोड़ रुपये है।
3 महीने में MTNL शेयर 28% मजबूत
साल 2024 में अब तक शेयर 57 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 3 महीनों में कीमत 28 प्रतिशत मजबूत हुई है। एमटीएनएल में जून 2024 के आखिर तक सरकार के पास 56.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। SBI का कहना है कि MTNL पर कुल बकाया राशि में से ओवरड्यू अमाउंट 281.62 करोड़ रुपये है, और खाते को रेगुलराइज करने के लिए इसे तुरंत चुकाया जाना चाहिए। बैंक ने MTNL का बकाया चुकाने के लिए सरकार के एश्योरेंस के स्टेटस के बारे में जानकारी मांगी है।
MTNL का कुल कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये
पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक समेत कई बैंकों ने बकाया भुगतान न करने पर MTNL के खिलाफ कार्रवाई की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बकाया भुगतान न करने पर MTNL के सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं। घाटे में चल रही MTNL ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कुल 7,873.52 करोड़ रुपये उधार लिए हैं और कंपनी का कुल कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये है।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में MTNL का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत कम होकर 183.85 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 199.48 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत कम होकर 773.46 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 तिमाही में 851.93 करोड़ रुपये था।