Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 6 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं और आने वाले समय में इनके शेयरों में 15 से 30 फीसदी तक की उछाल आ सकती है। इन शेयरों में टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट से लेकर गुजरात गैस और दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हैं। आइए इन शेयरों के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं-
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 8200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 30.61 फीसदी की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी लगातार कमजोर कंजम्यूर ट्रेंड्स को धत्ता बताते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 26.19 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का सितंबर तिमाही में EBITDA उसके अनुमान से अधिक रहा।
3. एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 2,825 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 16 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
4. मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 1240 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 15.54 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमान से थोड़े बेहतर रहे।
5. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 3420 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 15.51 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
6. पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी और इसके लिए 54000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में 8 नवंबर के भाव से करीब 13 फीसदी तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।