पिछले कारोबारी सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 764.37 अंकों यानी 1.33 फीसदी के उछाल के साथ 58,191.29 और निफ्टी 50 भी 1.28 फीसदी यानी 220.3 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,314.65 पर बंद हुआ।
Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी मार्केट में करीब एक फीसदी की तेजी रही। FII और DII से घरेलू मार्केट को सपोर्ट मिला। इसके अलावा जीएसटी के शानदार कलेक्शन और अमेरिका में गैर-कृषि पे-रोल डेटा आने से पहले वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझान का भी भारतीय बाजार पर असर दिखा।
पिछले कारोबारी सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 764.37 अंकों यानी 1.33 फीसदी के उछाल के साथ 58,191.29 और निफ्टी 50 भी 1.28 फीसदी यानी 220.3 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,314.65 पर बंद हुआ। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो पिछले कारोबारी सप्ताह सबसे अधिक हलचल टाइटन, डॉबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सुजलॉन और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव समेत अन्य कंपनियों में रही।
Titan Company | मौजूदा भाव: 2730.50 रुपये
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयरों में सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते तेजी का रूझान रहा। इसके शेयर सात फीसदी से अधिक उछले हैं। सितंबर तिमाही में टाइटन की सेल्स ग्रोथ दोहरे अंकों में रही। इसका ओवरऑल सेल्स जुलाई-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा।
Dabur India | मौजूदा भाव: 540.15 रुपये
मौजूदा भूराजनीतिक माहौल में सितंबर 2022 तिमाही में डॉबर के कारोबार पर महंगाई का निगेटिव असर दिखा और पिछले कारोबारी सप्ताह में इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही इसका रेवेन्यू ग्रोथ पटरी पर लौटेगा।
Godrej Consumer Products | मौजूदा भाव: 829.85 रुपये
सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजे पर गोदरेज कंज्यूमर इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेज बिकवाली का रूझान रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह इसके शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए और 5 फीसदी तो सिर्फ 6 अक्टूबर को फिसले। हालांकि कंपनी को आगे बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं।
Suzlon Energy | मौजूदा भाव: 7.65 रुपये
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले कारोबारी सप्ताह में 9 फीसदी से अधिक गिरे हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि सन फॉर्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी ने प्रमोटर्स को 1200 करोड़ रुपये के आने वाले राइट इश्यू में पूरी तरह से भागीदारी के इरादे के बारे में जानकारी दी। राइट इश्यू 11 अक्टूबर-20 अक्टूबर के बीच खुलेगा। सांघी ने 2015 में 1800 करोड़ रुपये में सुजलॉन में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था जिससे कंपनी को मुनाफे में आने में मदद मिली। इससे पहले वर्ष 2012 में कंपनी देश में सबसे बडडी कंवर्टिबल बॉन्ड डिफॉल्टर हुई थी।
Mahindra CIE Automotive | मौजूदा भाव: 317.25 रुपये
महिंद्रा सीई ऑटोमोटिव के शेयर पिछले कारोबारी सप्ताह 16 फीसदी से अधिक उछल गए। मैनेजमेंट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य भारतीय कारोबार से रेवेन्यू की हिस्सेदारी 50 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी करना है। इसके अलावा डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में मांग को देखते हुए कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। इसके अलावा कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में भी तेजी का रूझान दिख रहा है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी ने महाराष्ट्र के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस सौदे के तहत JSW Neo Energy राज्य में 960 मेगावॉट की क्षमता का एक हाइड्रो पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट सेट अप करेगी। इस सौदे के चलते जेएसडब्ल्यू के शेयर 15 फीसदी से अधिक उछल गए।
RattanIndia Infra | मौजूदा भाव: 53.85 रुपये
रतनइंडिया इंफ्रा इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल बनाने वाली रेवॉल्ट मोटर्स की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके चलते रतनइंडिया इंफ्रा के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आई। कंपनी ने इससे पहले रेवॉल्ट मोटर्स में 33.84 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था और यह विकल्प भी था कि वह आगे भी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। रेवॉल्ट देश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचती है।
Bharat Forge |मौजूदा भाव: 767.35 रुपये
भारत फोर्जे को उत्तरी अमेरिका में क्लास 8 की ट्रक के लिए सितंबर महीने में रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल हुए हैं। इसके चलते भारत फोर्जे के शेयर 11 फीसदी से अधिक उछल गए।
HFCL |मौजूदा भाव: 79.40 रुपये
एचएफसीएल ने क्वॉलकॉम टेक के साथ एक सौदा किया जिसके बाद इसके शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। एचएफसीएल ने यह सौदा 5जी आउटडोर स्मॉल सेल प्रोडक्ट्स के डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए किया है। 5जी आउटडोर स्मॉल सेल प्रोडक्ट्स में निवेश पर 5जी नेटवर्क्स के रोल आउट में तेजी आएगी।
Sterlite Tech | मौजूदा भाव: 181.80 रुपये
स्टरलाइट टेक ने ब्रिटेन की इंपैक्ट डेटा सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी टेक्साट्रोनिक ग्रुप एबी को बेच दिया है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा और पिछले कारोबारी सप्ताह यह 12 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। कंपनी ने अपनी जो हिस्सेदारी बेची, वह प्रक्रिया 4 अक्टूबर को पूरी हुई थी।