दिग्गज टायर कंपनी MRF लिमिटेड ने एक बार फिर भारत के सबसे महंगे शेयर का खिताब हासिल कर लिया है। करीब 6 महीनों के लंबे समय के अंतराल के बाद MRF ने एलसिड इनवेस्टमेंट (Elcid Investments) को पीछे छोड़कर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। MRF के शेयरों का भाव 3 जून को कारोबार के अंत में 1,38,100 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो कि एलसिड इनवेस्टमेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा था। एलसिड के शेयर इसी दिन 1,29,300 रुपये पर बंद हुए।