Get App

MRF फिर बना देश का सबसे महंगा शेयर, ₹1.37 लाख पहुंचा भाव, एलसिड इनवेस्टमेंट को छोडा पीछे

दिग्गज टायर कंपनी MRF लिमिटेड ने एक बार फिर भारत के सबसे महंगे शेयर का खिताब हासिल कर लिया है। करीब 6 महीनों के लंबे समय के अंतराल के बाद MRF ने एलसिड इनवेस्टमेंट (Elcid Investments) को पीछे छोड़कर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। MRF के शेयरों का भाव 3 जून को कारोबार के अंत में 1,38,100 रुपये के भाव पर बंद हुए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:06 PM
MRF फिर बना देश का सबसे महंगा शेयर, ₹1.37 लाख पहुंचा भाव, एलसिड इनवेस्टमेंट को छोडा पीछे
29 अक्टूबर 2024 को Elcid Investments ने MRF को पछाड़कर देश का सबसे महंगा स्टॉक बनने का रिकॉर्ड बनाया था

दिग्गज टायर कंपनी MRF लिमिटेड ने एक बार फिर भारत के सबसे महंगे शेयर का खिताब हासिल कर लिया है। करीब 6 महीनों के लंबे समय के अंतराल के बाद MRF ने एलसिड इनवेस्टमेंट (Elcid Investments) को पीछे छोड़कर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। MRF के शेयरों का भाव 3 जून को कारोबार के अंत में 1,38,100 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो कि एलसिड इनवेस्टमेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा था। एलसिड के शेयर इसी दिन 1,29,300 रुपये पर बंद हुए।

MRF ने यह मुकाम ऐसे समय हासिल किया है जब एलसिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर बीते छह महीनों में तेज गिरावट के दौर से गुजरे हैं।

Elcid की चौंकाने वाली छलांग और गिरावट

बता दें कि 29 अक्टूबर 2024 को Elcid Investments ने MRF को पछाड़कर देश का सबसे महंगा स्टॉक बनने का रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन Elcid के शेयरों का भाव 3.53 रुपये से सीधा बढ़कर 2,36,250 तक पहुंच गया था। यानी 66,92,535% की हैरान करने वाली उछाल एक ही दिन में!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें