Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने यह दावा दोहराया। ट्रंप ने इससे पहले भी पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहा था कि वह भारत के तेल खरीदने से खुश नहीं थे, और मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। ट्रंप के इस दावे से भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ तौर पर कहा था, कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है।