Get App

Donald Trump: 'अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा भारत', MEA के खंडन के बावजूद ट्रंप ने दोहराया झूठा दावा

Trump: व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने यह दावा दोहराया। ट्रंप ने इससे पहले भी पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहा था कि वह भारत के तेल खरीदने से खुश नहीं थे, और मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 7:48 AM
Donald Trump: 'अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा भारत', MEA के खंडन के बावजूद ट्रंप ने दोहराया झूठा दावा
इससे पहले MEA ने कहा था कि, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने यह दावा दोहराया। ट्रंप ने इससे पहले भी पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहा था कि वह भारत के तेल खरीदने से खुश नहीं थे, और मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। ट्रंप के इस दावे से भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ तौर पर कहा था, कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है।

MEA ने किया था दावे का सीधा खंडन

ट्रंप का यह लगातार दूसरा दावा है, जबकि भारत सरकार ने इससे पहले ही इस पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, 'ऊर्जा पर अमेरिका की टिप्पणी के संबंध में, हमने एक बयान जारी किया है, जिसका आप संदर्भ ले सकते हैं। जहां तक टेलीफोन पर हुई बातचीत का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है।'

उपभोक्ता का सर्वोत्तम हित है भारत का रुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें