बाजार के टेक्निकल्स और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हर एक घंटे में अलग चाल पकड़ रहा है। अब पूरी दुनिया में वोलैटिलिटी इंडेक्स जोरदार तेजी पकड़ने के लिए तैयार है। इंडिया VIX के साथ ही ग्लोबल VIX भी उछाल के लिए तैयार है। इंडियन VIX अब ऊपर की तरफ भागेगा। अगले महीने भर बाजार में भारी उठापटक के लिए तैयार रहें। ये इस बात का संकेत हैं मंदड़िये ज्यादा पैसे बनाएंगे।
ग्लोबल मार्केट मेंआगे बड़े करेक्शन की संभावना
उन्होंने आगे कहा कि फेड के इवेंट के कारण अटके पड़े ग्लोबल मार्केट में हमें आगे करेक्शन की संभावना नजर आ रही है। अगर यूएस फेड दरों में कटौती नहीं करता तो ग्लोबल मार्केट खास कर नैस्डैक और एस&पी में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही निफ्टी भी 23900 तक फिसल सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी अपना पिछला लो छू सकता है।
टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति, FMCG शेयरों में बनेंगे नए हाई
अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इस समय टेलीकॉम सेक्टर के सारे शेयरों में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति की सलाह होगी। आईटी के शेयर इस समय चाहे जितना भी इठला रहे हों इनमें फंसने की जरूरत नहीं है। जैसे ही इनमें सेल का पहला संकेत मिलेगा इसमें कस के बिकवाली करने की सलाह होगी है। अगर बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती है और भय का वातावरण बनाता है तो फिर एफएमसीजी शेयरों में शरण मिलेगी। FMCG शेयरों में नए हाई दिख सकते हैं। एचयूएल, टाइटन और टाटा कंज्यूमर नया हाई लगा सकते हैं। ब्रिटेनिया में 40-50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। नेस्ले भी 30 फीसदी तक भाग सकता है।
एमआरपीएल और चेन्नई पेट्रो पर अब नजर गड़ाने का समय
सुशील की राय है कि ऑयल एंड गैस स्पेस में रिफाइनरी वाले शेयरों HPCL और BPCL में 1 महीने की मंदी करके 10-12 फीसदी कमाने के मौके नजर आ रहे हैं। वहीं एमआरपीएल और चेन्नई पेट्रो पर अब नजर गड़ाने का समय आ गया है। अगले करेक्शन के बाद हो सकता है इन शेयरों में 2025 एक बार फिर पैसा दो से तीन गुना करने का फिर से मौका दिखे। HPCL और BPCL में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कर सकते हैं। लेकिन एमआरपीएल और चेन्नई पेट्रो में बिकवाली की गलती करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा ONGC, OIL INDIA इन सारे शेयरों को पुलबैक में खरीदनें की रणनीति होगी।
न्यू ऐज शेयरों में रिस्क ज्यादा और रिवॉर्ड कम
बैंक शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि बड़े बैंकों में इंडस इंड बैंक में जो कुछ होना था वह हो चुका है। इसका कचूमर निकल चुका है। यहां से अब इस में खरीदारी के लिए नजर रखें। बाकी के बड़े बैंकों में बिकवाली के सौदे की ही सलाह होगी। लेकिन छोटे बैंको में खरीदारी करने के मौके हैं। फिन निफ्टी में इंश्योरेंस शेयरों पर खरीदारी रणनीति होगी। इस सेगमेंट के सारे शेयर अच्छे लग रहे हैं। न्यू ऐज शेयरों में रिस्क ज्यादा और रिवॉर्ड कम है। जोमैटो और पेटीएम जैसे शेयरों से फिलहाल परहेज करेंगे। MOIL को हर पुलबैक में खरीदने की रणनीति होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।