MTAR Tech Q1 Result: क्लीन एनर्जी और डिफेंस सेक्टर के लिए प्रिसिशन इंजीनियप्ड सिस्टम बनाने वाली MTAR Technologies के लिए जून 2024 तिमाही खास नहीं रही। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 80 फीसदी गिर गया और EBITDA भी इस दौरान आधा रह गया। अब कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि सितंबर तिमाही में इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हो सकता है। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर बुधवार 13 अगस्त को BSE पर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1783.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस महीने यह 5 फीसदी से अधिक गिर चुका है। पिछले साल 11 सितंबर 2023 को इसके शेयर एक साल के हाई 2920 रुपये और इस साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1601 रुपये पर थे।
MTAR Tech Q1 Result की खास बातें
जून 2024 तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 77.07 फीसदी गिरकर 4.54 करोड़ रुपये आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16.11 फीसदी गिरकर 125.97 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA की बात करें तो यह 51.9 फीसदी गिरकर 16.6 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन की बात करें तो सालाना आधार पर यह 22.6 फीसदी से गिरकर 12.9 फीसदी पर आ गया।
MTAR Tech के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत खास नहीं रही लेकिन मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सितंबर 2024 तिमाही से इसके मार्जिन में अच्छा सुधार दिखने लगेगा। हालांकि मैनेजमेंट ने रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ को लेकर कोई टारगेट पेश नहीं किया है लेकिन कंपनी के एमडी और प्रमोटर पर्वत श्रीनिवास रेड्डी का का कहना है कि जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही कंपनी के लिए शानदार रहेगी। हाल ही में कंपनी के क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 140 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। कंपनी को ऐसे और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जिसे इस वित्त वर्ष में पूरा करना होगा। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इसे ऑयल एंड गैस समेत और सेक्टर से इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। मार्च 2024 तिमाही के नतीजे कंपनी ने मई में पेश किए थे और इसमें कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के ग्रोथ अनुमान में कटौती की थी। कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडेंस को 45-50 फीसदी से घटाकर 30-35 फीसदी कर दिया। EBITDA मार्जिन के अनुमान को भी 26 फीसदी से घटाकर 21-23 फीसदी कर दिया गया।