9 नवंबर का दिन MTAR Technologies के लिए बेहद खराब साबित हुआ। शेयर में 13 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। गिरावट के पीछे वजह सितंबर 2023 तिमाही (FY24Q2) में कंपनी के कमजोर वित्तीय नतीजे हैं। 9 नवंबर को शेयर सुबह गिरावट के साथ बीएसई पर 2350 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 2248 रुपये के लो पर आ गया। एनएसई पर शेयर 2,298 रुपये पर खुला और जल्द ही 2,235 रुपये के लो पर आ गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 2,920 और एनएसई पर 2,920.35 रुपये है।
52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 1,472.45 और एनएसई पर 1,473 रुपये है। शेयर ने पिछले 6 माह में 35 प्रतिशत से ज्यादा और 1 साल में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। MTAR Tech एक दिग्गज प्रिसीशन इंजीनियरिंग कंपनी है। यह क्लीन एनर्जी, न्यूक्लियर, स्पेस और डिफेंस जैसे सेक्टर्स के लिए मिशन क्रिटिकल प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाती है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बीएसई पर 2262.45 और एनएसई पर 2265 रुपये पर बंद हुआ है।
वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में MTAR Technologies का मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत गिरकर 20 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि रेवेन्यू में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत का उछाल देखा गया और यह 166 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत बढ़कर 36.1 करोड़ रुपये हो गया।
MTAR Technologies ने FY24 के लिए अपना रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 670 करोड़-700 करोड़ रुपये कर दिया है। पहले यह 830 करोड़-860 करोड़ रुपये था। EBITDA ग्रोथ के लिए FY24 गाइडेंस 28 प्रतिशत से घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी होल्डिंग बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दी, जो एक तिमाही पहले 4.5 प्रतिशत थी। वहीं म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी घटाकर 22.8 प्रतिशत कर दी, जो इससे पहले की तिमाही यानी जून 2023 तिमाही में 25.9 प्रतिशत थी।