आयकर विभाग को Vodafone Idea को लौटाने होंगे 1128 करोड़, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश; शेयर 3% तक चढ़ा

बेंच ने अपने आदेश में कहा कि वोडाफोन आइडिया के मामले में, आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित कर्तव्यों को निभाने में संबंधित असेसमेंट ऑफिसर की पूर्ण उदासीनता और लापरवाही दिखती है। 9 नवंबर को वोडाफोन आइडिया के शेयर में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिख रही है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 13.78 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 14 रुपये के हाई पर जा पहुंचा

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
अदालत ने Vodafone Idea की ओर से दायर एक याचिका पर अपना फैसला सुनाया।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आयकर विभाग (Income Tax Department) को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited or VIL) को 1128 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश दिया है। यह वह अमाउंट है, जो वोडाफोन आइडिया ने आकलन वर्ष 2016-2017 के लिए टैक्स देनदारी से अधिक टैक्सेज के रूप में भरा था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि इस साल अगस्त में विभाग द्वारा पास असेसमेंट ऑर्डर समय से बंधा हुआ था और इसलिए इसे कायम नहीं रखा जा सकता। जस्टिस के आर श्रीराम और जस्टिस नीला गोखले की बेंच ने अनिवार्य 30 दिन के अंदर अंतिम आदेश पारित नहीं करने में ढिलाई और सुस्ती दिखाने और इस तरह सरकारी खजाने और जनता को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए असेसमेंट ऑफिसर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

अदालत ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की ओर से दायर एक याचिका पर अपना फैसला सुनाया। याचिका में दावा किया गया था कि आयकर विभाग, आकलन वर्ष 2016-2017 के लिए VIL की ओर से भुगतान की गई वह राशि वापस करने में विफल रहा, जो कंपनी की आय पर देय वैध टैक्स से अधिक थी।

क्या है पूरा मामला


याचिका के अनुसार, असेसमेंट ऑफिसर ने दिसंबर 2019 में संबंधित आकलन वर्ष से संबंधित एक ड्राफ्ट आदेश पारित किया, जिसके खिलाफ कंपनी ने जनवरी 2020 में विवाद समाधान पैनल (डीआरपी) के समक्ष आपत्तियां दायर कीं। मार्च 2021 में डीआरपी ने कुछ निर्देश जारी किए। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपनी याचिका में कहा कि असेसमेंट ऑफिसर को अधिनियम के अनुसार 30 दिनों के भीतर मामले में अंतिम आदेश पारित करना चाहिए था। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। इसलिए कंपनी ब्याज सहित रिफंड की हकदार है। कंपनी ने यह भी कहा कि राशि की वापसी के लिए जून 2023 में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद, असेसमेंट ऑफिसर ने अगस्त में फाइनल असेसमेंट ऑर्डर पारित किया।

बेंच ने कहा, हमें यह मानने में कोई झिझक नहीं है कि डीआरपी निर्देशों के दो साल बाद असेसमेंट ऑफिसर की ओर से पारित 31 अगस्त, 2023 का असेसमेंट ऑर्डर समय से बंधा हुआ था और इसे बरकरार नहीं रखा जा सकता है। इसलिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ब्याज सहित रिफंड प्राप्त करने की हकदार है।

जांच का भी आदेश

बेंच ने अपने आदेश में कहा कि वोडाफोन आइडिया के मामले में, आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित कर्तव्यों को निभाने में संबंधित असेसमेंट ऑफिसर की पूर्ण उदासीनता और लापरवाही दिखती है। हाई कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कानून के सख्त दायरे में काम करने की जिम्मेदारी प्राप्त अधिकारियों की ओर से कोई भी लापरवाही और चूक सरकारी खजाने को प्रभावित करती है और देश की समृद्धि और आर्थिक स्थिरता को लेकर दूरगामी परिणाम देती है। अदालत ने आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्य करने में संबंधित असेसमेंट ऑफिसर की विफलता पर एक विस्तृत जांच शुरू करने की सिफारिश की।

Diwali Picks: इस दिवाली खरीदें ये 6 शेयर, मुनाफे से जगमगा जाएगा पूरा पोर्टफोलियो

शेयर में आई तेजी

9 नवंबर को वोडाफोन आइडिया के शेयर में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिख रही है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 13.78 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 14 रुपये के हाई पर जा पहुंचा। एनएसई पर शेयर 13.80 रुपये पर खुला और जल्द ही 14 रुपये के हाई पर पहुंच गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 14.37 और एनएसई पर 14.35 रुपये है। 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई और एनएसई दोनों पर 5.70 रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बीएसई पर 13.91 और एनएसई पर 13.95 रुपये पर बंद हुआ है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 09, 2023 12:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।