Credit Cards

MTNL loan default : एमटीएनएल के बैंकों के लोन डिफॉल्ट के बाद शुक्रवार को बुलाई गई कैबिनेट की अहम बैठक

MTNL Share price: 19 अप्रैल को दी गई जानकारी में MTNL ने बताया था कि उसने करीब 8,346 करोड़ रुपये के लोन का डिफॉल्‍ट किया है। यह लोन 7 पीएसयू बैंकों से लिया गया था। कंपनी ने यह डिफॉल्‍ट अगस्‍त, 2024 से लेकर फरवरी 2025 के बीच की अवधि में किया है। MTNLपर 31 मार्च, 2025 तक कुल मिलाकर 33,568 करोड़ रुपये का लोन था

अपडेटेड May 14, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अगुवाई में 16 मई को सरकारी बैंकों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में यह कोशिश कि जाएगी कि लोन डिफॉल्‍ट होने के बाद बैंक की ओर से कंपनी पर कोई कार्रवाई न की जाए

MTNL news : MTNL के बैंकों के लोन डिफॉल्ट के बाद शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। कंपनी पर बैंकों के एक्शन से बचाने के लिए अहम बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने 2 से 3 विकल्प दिए हैं। लोन डिफॉल्ट पर बैंकों के एक्शन से बचाने के लिए यह अहम बैठक बुलाई गई है। MTNL पर कुल 32,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। बैंकों का कंपनी पर 8,346 करोड़ रुपए बकाया है। दूरसंचार विभाग ने इस मामले को सुलझाने के लिए 2 से 3 विकल्प दिए हैं।

बैंकों को हेयरकट के लिए मनाने का भी विकल्प है। मामले को NCLT में ले जाने का भी प्रस्ताव। इसके अलावा सभी एसेट्स को हाउसिंग मंत्रालय भेजने का भी प्रस्ताव है। बता दें कि सरकार से बेलआउट पैकेज मिलने के बाद भी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) लगातार लोन डिफॉल्‍ट कर रही है। अब कंपनी को दिवालिया होने से बचाने के लिए एक बार फिर से सरकार ने हाथ बढ़ाया है।

इसके लिए कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अगुवाई में 16 मई को सरकारी बैंकों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में यह कोशिश कि जाएगी कि लोन डिफॉल्‍ट होने के बाद बैंक की ओर से कंपनी पर कोई कार्रवाई न की जाए। कैबिनेट सचिव के साथ इस बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, वित्‍त मामलों के सचिव एम नागराजू, व्‍यय सचिव सचिव वी वुआलनाम, दूरसंचार सचिव नीरज मित्‍तल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इस मीटिंग में एमटीएनएल को कर्ज देने वाले बैंकों के हेड भी शामिल होंगे।


Daily Voice : डिफेंस शेयरों में अगले कई सालों तक रहेगी तेजी, मिल सकते हैं बड़े रिटर्न - ट्रस्ट एमएफ के संदीप बागला

इसके पहले 19 अप्रैल को दी गई जानकारी में MTNL ने बताया था कि उसने करीब 8,346 करोड़ रुपये के लोन का डिफॉल्‍ट किया है। यह लोन 7 पीएसयू बैंकों से लिया गया था। कंपनी ने यह डिफॉल्‍ट अगस्‍त, 2024 से लेकर फरवरी 2025 के बीच की अवधि में किया है। MTNLपर 31 मार्च, 2025 तक कुल मिलाकर 33,568 करोड़ रुपये का लोन था। इसके ब्‍याज के रूप में 8,346 करोड़ रुपये नहीं चुकाए गए हैं जिसके चलते डिफॉल्‍ट हुआ है।

MTNL के शेयरों के चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 0.66 रुपए यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 42.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 43.20 पैसे है। वहीं, इसका दिन का लो 41.36 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 101.93 रुपए और 52 वीक लो 32.55 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,957,986 शेयर के आसपास है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।