MTNL stock price : बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 23750 के करीब फ्लैट कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 300 अंकों की तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन रुपए का हाल बुरा हाल है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों पर पहुंच गया है।
प्रॉपर्टी मोनेटाइजेशन पर आई खबर के दम पर आज MTNL का शेयर 17 फीसदी से ज्यादा उछला है। साथ ही यूनियन बैंक में भी रौनक है। MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया है। अलग-अलग चार्जेज और फीस माफ करने की मंजूरी मिल गई है जिसके चलते आज ये शेयर जोश में है।
बता दें कि MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने प्रॉपर्टी बेचने पर अलग-अलग चार्जेज और फीस को माफ करने का फैसला किया है। UEI (Unearned Increase) पेमेंट, कंपोजिशन फीस और ग्राउंड रेंट में रियायत का फैसला लिया गया है। GoM फैसले से सरकार अब इन प्रॉपर्टी को आसानी से बेच सकेगी। वहीं CNBC आवाज़ से खास बातचीत में टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की बाकी एसेट सेल के लिए वित्त मंत्रालय के साथ प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है।
rajeshsatpute.com के राजेश सतपुते ने आज सुबह ही कहा था कि इस खबर के दम पर आज इस शेयर में खुलते ही 48 रुपए के ऊपर चला जाएगा। उसके बाद स्टॉक 53 तक जा सकता है। अपर सर्किट लग सकता है। स्टॉक ने आज अपरसर्किट हिट भी किया ये बात सही भी साबित हुई स्टॉक में आज 57.21 रुपए का हाई देखने को मिला फिलहाल ये शेयर 8.60 यानी 18.04 फीसदी की बढ़त के साथ 56.28 रुपए के स्तर पर देखने को मिल रहा है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 63,035,952 शेयर के आसपास है।
राजेश का मानना है कि स्टॉक में अभी भी मोमेंटम कायम रह सकता है। अगर किसी पास ये शेयर है तो इसमें बने रहने की सलाह होगी। स्टॉक का अगला टारगेट 61 रुपए का होगा। ये टारगेट हासिल होने पर स्टॉक में 64-65 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।