BSE और NSE में 12 नवंबर को शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत शाम 6 बजे होगी। यह ट्रेडिंग सेशन शाम 7:15 बजे खत्म हो जाएगा। इसमें 15 मिनट का प्री-मार्केट सेशन होगा। 12 नवंबर को दिवाली है। हर साल दिवाली के मौके पर बीएसई और NSE में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन होता है। दिवाली के दिन शेयर खरीदना शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन से ही हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नए साल की शुरुआत हो जाती है। इसे सम्वत (Samvat) भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस मौके पर ट्रेडिंग करने से घर और परिवार में समृद्धि आती है। मुहूर्त ट्रेडिंग में होने वाले सभी ट्रेड उसी दिन सेटल हो जाते हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबर यानी रविवार को है। आम तौर पर रविवार को स्टॉक मार्केट में छुट्टी होती है। लेकिन, दिवाली के उपलक्ष्य में उस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी।
दिवाली के दिन शेयर खरीदने पर आती है समृद्धि
मार्केट के जानकारों का कहना है कि किसी नए वेंचर को शुरू करने के लिए भी दिवाली के मौके को शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग करने वाले इनवेस्टर्स के अनुभव बहुत अच्छे रहे हैं। पिछले 10 मुहूर्त ट्रेडिंग सेशंस में से 7 बार Sensex चढ़कर बंद हुआ है। पिछले साल यानी 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए थे। 2021 में भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मार्केट चढ़कर बंद हुआ था।
15 नवबंर को बंद रहेंगे स्टॉक मार्केट्स
स्टॉक एक्सचेंजों ने बताया कि 12 नवंबर को इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के साथ ही सिक्यरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) में शाम एक घंटे तक ट्रेडिंग होगी। स्टॉक एक्सचेंज 14 नवंबर यानी मंगलवार को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे। 15 नंवबर यानी बुधवार को बीएसई और एनएसई में सामान्य ट्रेडिंग होगी।