मुहूर्त ट्रेडिंग : शाम 06:00 बजे से लेकर 07:15 बजे तक खुलेगा बाजार, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Muhurat Trading : निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,355 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,327 और 19,280 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,449 फिर 19,477 और 19,524 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,590 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,495 और 43,341 पर स्थित हैं

अपडेटेड Nov 12, 2023 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Muhurat Trading : शुक्रवार को निफ्टी पुट कॉल रेशियो 1.04 के स्तर पर बंद हुआ। ये पिछले सत्र में 0.99 पर बंद हुआ था। 1 से ऊपर का पीसीआर बताता है कि पुट साइड का वॉल्यूम, कॉल साइड के वॉल्यूम से ज्यादा है, जो आम तौर पर मंदी की भावना का संकेत होता है

Trade setup for Muhurat Trading : निफ्टी को 19,450-19,500 के जोन में कड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। यह निफ्टी का 50-डे EMA (exponential moving average) भी है। दूसरी तरफ 19,370 के स्तर पर स्थित 21-डे EMA ने निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट लेवल का काम किया है। उसके बाद 19,300 पर स्थित 100-डे EMA पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है। बाजार जानकारों का कहना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल मजबूती को देखने हुए लगता है कि निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 19,550-19,600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी में वोलैटिलीटी के बीच एक दायरे में कारोबार (रेंजबाउंड कारोबार) होता दिख सकता है।

पिछले कारोबारी दिन यानी 10 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 72 अंक बढ़कर 64,905 पर और निफ्टी 30 अंक बढ़कर 19,425 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक फॉर्मेशन किया था जो पिछले दो हफ्तों के लोअर हाईज को नकार रहा था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने पिछले पूरे दिन वोलैटिलिटी दिखाई और 21-डे ईएमए से ऊपर पहुंच गया। हालांकि, 19,500 पर काफी ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। ऐसे में लगता है कि निफ्टी को ऊपर की तरफ 19,500 पर बड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। नीचे की तरफ 19,400 पर भारी पुट राइटिंग से संकेत मिलता है कि ये लेवल निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम कर सकता है। रूपक डे का मनना है कि मुहूर्त ट्रेंडिंग में निफ्टी एक दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,355 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,327 और 19,280 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,449 फिर 19,477 और 19,524 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,590 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,495 और 43,341 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43,899 फिर 43,994 और 44,148 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 71.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो निफ्टी के लिए अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 21.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

संवत 2080 : फंड मैनेजर्स की राय, आईटी शेयर अंततः बिखेरेंगे अपनी चमक

पुट ऑप्शन डेटा

19,400 की स्ट्राइक पर 61.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19,300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 29.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Jubilant Foodworks, Marico, Mphasis, Godrej Consumer Products और Siemens के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

10 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 261.81 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 822.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल किया है, जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) और एमसीएक्स इंडिया को इस सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

43 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 10 नवंबर के कारोबार में 43 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Alkem Laboratories, Vedanta, Tata Consumer Products, Aurobindo Pharma और NTPC के नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 नवंबर के कारोबार में जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Birlasoft, ABB India, Apollo Hospitals Enterprise, Sun TV Network और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

33 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 नवंबर के कारोबार में जिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Muthoot Finance, Zee Entertainment Enterprises, Mahindra & Mahindra, Manappuram Finance, और United Spirits के नाम शामिल हैं।

68 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 10 नवंबर के कारोबार में जिन 68 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें MCX India, PI Industries, Aditya Birla Fashion & Retail, Chambal Fertilisers and Chemicals और Page Industries के नाम शामिल हैं।

पीसीआर

शुक्रवार को निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) 1.04 के स्तर पर बंद हुआ। ये पिछले सत्र में 0.99 पर बंद हुआ था। 1 से ऊपर का पीसीआर बताता है कि पुट साइड का वॉल्यूम, कॉल साइड के वॉल्यूम से ज्यादा है, जो आम तौर पर मंदी की भावना का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 12, 2023 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।