Samvat 2080 : पिछले एक साल में लगभग 13 फीसदी टूट चुका इंफोसिस अब फंड मैनेजरों को अच्छा लग रहा है। न केवल ब्लू-चिप बल्कि किसी भी कटेगरी के टेक्नोलॉजी स्टॉक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। संवत 2080 के स्वागत के लिए आयोजित मनीकंट्रोल की दिवाली पार्टी में विकास खेमानी ने कहा कि उनका कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स फंड आईटी पर बहुत ही पॉजिटिव है। हालांकि उनका फंड हाउस मिडकैप आईटी पर ज्यादा बुलिश है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे इंफोसिस को भी उतना ही पसंद करते हैं जितना मिड कैप आईटी को। खेमानी की राय है कि इस समय रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो आईटी स्टॉक, कंज्यूमर स्टॉक की तरह ही नजर आ रहे हैं। आईटी स्टॉक्स का वैल्यूएशन अब काफी अच्छा दिख रहा है।
मनीकंट्रोल दिवाली पार्टी में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे अमेरिकी ग्रोथ से जुड़ी चिंताओं के कारण आईटी शेयरों को लेकर सेंटीमेंट खराब हुआ है। क्या बाजार को उम्मीद है कि आईटी शेयर अब वित्त वर्ष 2025 में ही वापसी करेंगे? खेमानी का मानना है कि आईटी स्टॉक बिल्कुल टर्न एराउंड की राह पर हैं। उन्होंने कहा, "हम आईटी पर बहुत पॉजिटिव रहे हैं। लार्जकैप आईटी पर उतना पॉजिटिव नहीं हैं, जितना मिडकैप आईटी शेयरों पर हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 12 से 18 महीनों से अमेरिका में आईटी की मांग धीमी होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन भारतीय आईटी कंपनियों की ऑर्डरबुक (मांग में गिरावट) इस कहानी का सपोर्ट नहीं करती। उन्होनें बताया कि उनकी टीम ने जिन कंपनियों में निवेश किया है, उनकी आय में 18-20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। उन्होंने ये भी बताया कि ये लार्ज कैप कंपनियां हैं।
कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स की लक्ष्मी अय्यर ने बताया कि वह आईटी शेयरों पर पॉजिटिव क्यों हैं। उन्होंने कहा कि इंफोसिस को "ग्राउंड-व्हील" स्टॉक कटेगरी में रखा गया जो चमक तो देता है लेकिन इसकी किरणों लंबी दूरी तक फैल नहीं पातीं। उन्होंने आगे कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार यह स्टॉक रोशनी बिखेरेगा। आईटी सेक्टर के बारे में भी ये बात सही है। यानी दूसरे शब्दों में कहें तो तमाम दिक्कतों से निकलने के बाद आईटी शेयर अब नई तेजी पकड़ने के लिए तैयार हैं।
लक्ष्मी अय्यर ने आगे कहा कि आईटी सेक्टर में काफी फ्री कैश फ्लो जेनरेट हो रहा है। इसके अलावा भारी गिरावट के बाद कुछ स्टॉक वैल्यूएशन के नजरिए से काफी अच्छे हो गए हैं। ऐसे में यहां से इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।