Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में जून तिमाही में काफी बदलाव हुए। उनके पोर्टफोलियो में अब आठ नए स्टॉक्स दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पहले से ही पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव भी हुआ। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक का वजन बढ़ा है तो दूसरी तरफ पांच स्टॉक्स का वजन हल्का हुआ है। वहीं दो स्टॉक्स तो ऐसे रहे, जो अब उनके पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहा है यानी कि या तो उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या 1% से कम कर दी है।
कौन-कौन से नए स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल?
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में वेलर एस्टेट (Valor Estate) के 65 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी), जेएंडके बैंक (J&K Bank) के 1.40 करोड़ शेयर (1.3% हिस्सेदारी) और शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स (Sarda Energy & Minerals) के 40 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी) शामिल हुए हैं। इनके अलावा मुकुल अग्रवाल ने जून तिमाही में वेंट (Wendt) के 50 हजार शेयर (2.5% हिस्सेदारी), तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma) के 3 लाख शेयर (1.3% हिस्सेदारी), यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) के 11 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी), वनसोर्स स्पेशल्टी फार्मा (OneSource Specialty Pharma) के 13 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी) और मूनलिथिक (Monolithisch) के 5 लाख शेयर (2.3% हिस्सेदारी) खरीदे।
इन शेयरों के वेटेज में हुआ बदलाव
जून तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने कुछ शेयरों की खरीदारी और की तो कुछ स्टॉक्स का वजन हल्का किया है। जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो में प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयरों की संख्या 0.3% बढ़कर 1.7% (30,83,177 शेयर) पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ इंफोबीन्स टेक (InfoBeans Tech) में होल्डिंग 0.2% घटकर 4.4% (10,62,391 शेयर), जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में होल्डिंग 0.3% गिरकर 8.0% (23,66,989 शेयर), सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) में होल्डिंग 0.4% फिसलकर 1.8% (15 लाख शेयर), राघव प्रोडक्टिविटी एंहेंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) में हिस्सेदारी 0.5% गिरकर 1.0% (4.78 लाख शेयर) और मिटकॉन कंसल्टेंसी (MITCON Consultancy) में होल्डिंग 1.2% घटकर 1.5% (2,60,773 शेयर) पर आ गया।
इन सबके अलावा जून तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में दो स्टॉक्स गायब हो गया। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पिक्स ट्रांसमिशंस (Pix Transmissions) और एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) में अब मुकुल अग्रवाल की होल्डिंग नहीं है या 1% से कम है। पिक्स ट्रांसमिशंस में मार्च तिमाही के आखिरी में मुकुल अग्रवाल की होल्डिंग 1.8% और एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स में 1.0% थी।
Mukul Agrawal Portfolio: जून तिमाही में बदलाव की डिटेल्स
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।