Credit Cards

Adani ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर ने लगातार छठे दिन बनाया नया 52-वीक हाई, 1 साल में दिया 82% का रिटर्न, क्या आपने इस स्टॉक को खरीदा?

Adani enterprises shares: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) के शेयरों ने सोमवार को लगातार छठे दिन अपना नया सर्वकालिक स्तर छुआ

अपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
Adani enterprises का शेयर पिछले एक महीने में 16.88 फीसदी बढ़ा है

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) के शेयरों ने सोमवार को लगातार छठे दिन अपना नया सर्वकालिक स्तर छुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर अपने निवेशकों को 81 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है, जबकि इस दौरान निफ्टी में सिर्फ 4.85 फीसदी का उछाल आया है। वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स में इस दौरान करीब 4.43 फीसदी की तेजी आई है, जिसका अडानी एंटरप्राइजेज हिस्सा है।

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले एक महीने में 16.88 फीसदी बढ़ा है, जबकि इस दौरान निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 10.34 फीसदी की तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को NSE पर 2.02 फीसदी बढ़कर 2,549.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान शेयरों की कीमत 2,562.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी, जो इसका अब तब का सबसे ऊंचा स्तर है। अडानी एंटरप्राइजेज के करीब 7.44 लाख शेयरों में आज ट्रेडिंग देखी गई। वहीं पिछले एक महीने में देखें तो रोजाना औसतन करीब 12.33 लाख शेयर एक्सचेंज पर हाथ बदलते हैं।

स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर फिलहाल 370.41 के P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स) पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इसका प्राइस-टू-बुक रेशियो 10.26 है। अधिक P/E रेशियो का मतलब है कि निवेशक इस शेयर के प्रति रुपये अर्निंग्स के मुकाबले अधिक पैसे देने को तैयार हैं क्योंकि उन्हें भविष्य में इससे अधिक कमाई होने की उम्मीद है।


यह भी पढ़ें- Taking Stocks : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दायरे में कारोबार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

अडानी एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 83.66 फीसदी बढ़कर 25,141.56 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,688.95 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में बढ़कर 304.32 करोड़ रुपये रहा था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 30.08 करोड़ रुपये रहा था।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीणा ने बताया, "शेयर में तेजी का मजबूत माहौल देखा जा रहा है। 100 दिनों के डेली मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेने के बाद इसने मजबूत आधार बनाया था, जिसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि एक बार फिर से यह ऊपर जाना शुरू हो गया है और यह लगातार अपने नए ऑल-टाइम छू रहा है। स्टॉक में हम 2,700 रुपये के स्तर तक की रैली की उम्मीद कर रहे हैं। नीचे आने पर 2,300-2,250 के रेंज में मजबूत डिमांड देखने को मिलेगी।"

Proficient Equities Limited के फाउंडर और डायरेक्ट मनोज डालमिया ने बताया, "अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,550 रुपये तक पहुंच गया है। इसने हाल ही में अपने पिछले स्विंग को तोड़ा है। हम 2,757 रुपये के टारगेट तक इसके जाने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं मौजूदा स्तर पर खरीदारी करते समय इसके लिए 2,433 रुपये का स्टॉप लॉल लगाना चाहिए।"

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।