Kenvi Jewels Shares: जेम्स एंड ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करने वाली कंपनी केन्वी जेम्स के शेयरों में शुक्रवार 12 मई को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 118.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने के साथ-साथ शेयरों के विभाजन (Stock Split) करने के लिए रिकॉर्ड डेट के लिए मंजूरी दी है। बता दें कि कंपनी योग्य शेयरधारकों को 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। वहीं शेयरों का 1:10 के अनुपात में विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा।
केन्वी ज्वेल्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 मई 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। यह रिकॉर्ड डेट 2 उद्देश्यों के लिए तय किया गया है। पहला- कंपनी के प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित करना। वहीं दूसरा- 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए।"
वहीं पिछले एक साल में Kenvi Jewels का शेयर 355.38 की सरपट दौड़ लगा चुका है। जबकि पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 1,491.40 पर्सेंट का बंपर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।